'हालात बदल गए जज्बात बदल गए...', एमएस धोनी ने IPL 2024 से चंद घंटे पहले छोड़ी कप्तानी, तो मायूस हुए फैंस ने ऐसे दिये रिएक्शन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 से पहले MS Dhoni ने अचानक CSK की छोड़ दी कप्तानी, तो सोशल मीडिया पर भावुक हुए फैंस
  • महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन से ठीक 24 घंटे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को झटका देते हुए टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. वो हमेशा अपने फैसलों से चौंकाने के लिए जाने जाते हैं और एक बार फिर उन्होंने ये साबित कर दिया है.
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 शुरु होने से पहले ही अपने कप्तानी में बड़ी तब्दीली कर दी है. 42 साल के हो चुके माही ने IPL 2024 से कप्तानी छोड़कर फैंस को हैरान कर दिया है. उनकी जगह सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaiwad) को 17वें सीजन में CSK की कमान सौंप दी गई है. वहीं कैप्टेन कूल के कप्तानी छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर जैसे मातम सा पसर गया है. फैंस ने एक्स पर धोनी को जमकर ट्रोल किया.

IPL 2024 से पहले धोनी ने CSK कप्तान छोड़ फैंस को किया मायूस

MS Dhoni MS Dhoni

  • IPL 2024 से पहले CSK के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी से इस्तीफा देकर एक बार फिर से सभी को हैरत में डाल दिया है. उन्होंने अपनी जगह चेन्नई की कमान को सलामी बल्लेबाज ऋतुराज के हाथ में सौंप दी है. इससे पहले उन्होंने साल 2022 में भी अचानक ऐसे ही रवींद्र जडेजा को कप्तान घोषित कर उन्होंने झटका दिया था. लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके थे.
  • इसलिए थाला ने बीच सीजन कैप्टेंसी अपने हाथ में ले ली थी. अब ठीक इसी तरह चेन्नई के नए फ्यूचर कप्तान को तराशने के लिए उन्होंने गायकवाड़ पर दांव खेल दिया है. इसकी अधिकारिक घोषणा फ्रेंचाइजी ने आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर कर दी है.
  • बता दें कि 17वें सीजन में गायकवाड़ चेन्नई के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वह एशिया कप में टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर चुके हैं और भारत को खिताब भी जिता चुके हैं. ऋतुराज साल 2019 से चेन्नई की टीम से जुड़े हैं, उन्होंने इस दौरान 59 मुकाबले खेले हैं.

IPL के सबसे सफल कप्तान हैं धोनी

  • महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल में कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए हैं. जिन्हें शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है. धोनी की गिनती आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों में होती है. उनकी कप्तानी में CSK ने एक नहीं बल्कि 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. उन्होंने पिछले साल गुजरात को हराकर रोहित शर्मा की बराबरी की थी.
  • 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को 6 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस समय वह काफी महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे. इसके अलावा माही आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलेने वाले प्लेयर्स कि लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 226 मुकाबलों में कप्तानी की है. जिसमें उन्हें 133 मैचों में जीत मिली जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
  • धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. धोनी ने आईपीएल में 38.72 की औसत से 4957 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने विकेट के पीछे भी अपना जलवा दिखाया है. धोनी के नाम 180 विकेट है. इस दौरान उन्होंने 24 स्टंपिंग भी की है.
  • वहीं सोशल मीडिया पर धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद फैंस काफी हैरान और अचंभित हैं. एक यूजर ने अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा, यार इस साल तो कप्तानी कर लेते यार. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, एक शानदार कप्तानी का अंत हो गया.

सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे जताया दुख

https://twitter.com/Anurag_UK07/status/1770764542676459990

https://twitter.com/Shivams06248/status/1770765025956843530

https://twitter.com/IshitaA69618305/status/1770773260042383397

यह भी पढ़ें: CSK vs RCB Match Preview: धोनी के चक्रव्यूह में फंसेगी RCB, या फाफ चटाएंगे चेन्नई को धूल, जानिए किस टीम का पलड़ा होगा भारी 

MS Dhoni csk Ruturaj Gaikwad IPL 2024