"एक सीजन तो ठीक है लेकिन...", वैभव सूर्यवंशी के बारे में क्या बोले एमएस धोनी, भविष्य को लेकर कही बड़ी बात
Published - 20 May 2025, 11:31 PM | Updated - 20 May 2025, 11:39 PM

Table of Contents
मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने के लिए उतरी सीएसके टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 187 रन बनाए।
जवाब में राजस्थान ने 17.1 ओवर में 188 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर छह विकेट से मैच में जीत हासिल की। 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत आरआर यह मैच अपने नाम कर पाई। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें भविष्य को लेकर बड़ी सलाह दी।
वैभव सूर्यवंशी को लेकर MS Dhoni ने दिया बड़ा बयान

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को उनके भविष्य के बारे में सलाह दी। उनका कहना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के लिए अपनी बल्लेबाजी में निरन्तरता रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि,
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के लिए निरंतरता ज़रूरी है, लेकिन यह ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो स्पिनर्स को भी अच्छा खेल पाते हैं। मेरी यही सलाह है कि अपने ऊपर ज़्यादा दबाव ना आने दें क्योंकि एक अच्छा सीज़न के बाद आपसे काफ़ी उम्मीदें होती हैं।
MS Dhoni ने डेवाल्ड ब्रेविस की तारीफ़ों के बंधे पुल
एमएस धोनी ने बात को आगे बढ़ाते हुए डेवाल्ड ब्रेविस की तारीफ की और कहा कि उन्होंने राजस्थान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने बताया कि,
"यह स्कोर अच्छा था, ब्रेविस ने बढ़िया पारी खेली। वह लगातार रिस्क ले रहे थे, रन रेट अच्छा था लेकिन हम विकेट भी खो रहे थे। काम्बोज गेंद के साथ काफ़ी अच्छे हैं, वह एक सीम मूवमेंट वाले गेंदबाज़ होने के साथ ही सटीक यॉर्कर भी कर पाते हैं, उन्होने पावरप्ले में भी अच्छी गेंदबाज़ी की है।"
गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश हुए MS Dhoni?
एमएस धोनी ने टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि गेंदबाजों को पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। उनका मानना है कि पिछले कुछ मैच में टीम ने इस दौरान खूब रन खर्च किए हैं। उन्होंने दावा किया कि, “पावरप्ले में हम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। हमें कोशिश करनी होगी कि हम शुरुआती छह ओवरों में ज्यादा रन ना खर्च करें।”
यह भी पढ़ें: CSK vs RR मैच के बाद ऐसी नजर आ रही है पॉइंट्स टेबल
यह भी पढ़ें: IPL 2025 62th Match: CSK vs RR मैच रिपोर्ट