"मुझे खुद को तैयार करना होगा ..." एमएस धोनी ने बताया अपना रिटायरमेंट प्लान, बताया कब करेंगे संन्यास का ऐलान

Published - 07 May 2025, 11:22 PM | Updated - 07 May 2025, 11:50 PM

MS Dhoni 14

बुधवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 57वें मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। अजिंक्य रहाणे की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने स्कोरबोर्ड पर 183 रन लगाए और दो विकेटों से मैच पर कब्जा किया। ऐसे में चलिए जानते हैं कि टीम की जी पर कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने क्या कहा?

MS Dhoni ने अपने संन्यास पर दिया अपडेट

MS Dhoni 13

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल से संन्यास लेने पर कहा कि इस संस्करण के खत्म होने के बाद उनके पास खुद को तैयार करने के लिए छह से आठ महीने का समय होगा, जिसके बाद वह फैसला करेंगे कि उन्हें आईपीएल 2026 में खेलना है या नहीं। उन्होंने बताया,

"मुझे हमेशा यहां (ईडन गार्डन्स में) प्रेम मिला है। उन्हें लगता है कि यह मेरा आख़िरी सीज़न है, इसलिए भी वे आते हैं। अभी इस सीज़न के बाद मेरे पास छह आठ महीने होंगे ख़ुद को तैयार करने के लिए और उसके बाद देखूंगा कि मैं अगले सीज़न के लिए तैयार हूं या नहीं।"

टीम के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आईपीएल 2025 में कई चीजें टीम के पक्ष में नहीं गई है। लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल रहे हैं। उन्होंने दावा किया,

"यह सिर्फ़ तीसरा मैच है जो हमने जीता है (मुस्कुराते हुए)। काफ़ी चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं गई हैं, लेकिन हमारा ध्यान इसी पर था कि हम ज़्यादा से ज़्यादा प्रैक्टिल रहें। हां, मैच जीतना ज़रूरी है लेकिन हमें यह भी देखना था कि हम अगले सीज़न की क्या तैयारी कर सकते हैं। बल्लेबाज़ अब ख़ासकर लय में हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं जो कि सकारात्मक पहलू है। यह सब ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब अच्छी ख़ासी अवधि से हमारे साथ हैं।"

डेवाल्ड ब्रेविस की तारीफ करते आए नजर

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने डेवाल्ड ब्रेविस की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि,

"नेट्स में हमने उन्हें अभ्यास करते देखा है इसलिए उन्हें गेम देना ज़रूरी है। ताकि वो खेल के तमाम पहलुओं में अपने आप को परख सकें। हम इसी रणनीति के साथ थे कि उनके स्पिनर्स को विकेट नहींं देना है। ब्रेविस ने बेहतरीन पारी खेली। इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए उतना आसान नहीं था और मैं अंतिम बल्लेबाज़ था। इसलिए विकेट बचाना ज़रूरी थी।"

यह भी पढ़ें: "वो हमेशा मेरे लिए...",Gautam Gambhir ने विराट कोहली के साथ रिश्ते को दिया नया नाम, उम्र भर ऐसे रहेंगे साथ

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की इस बात पर फिदा है Gautam Gambhir, बताई हिटमैन की सबसे बड़ी खासियत

Tagged:

MS Dhoni IPL 2025 KKR vs CSK
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.