"मैं रो रहा था क्योंकि...", जीत के बाद धोनी की आंखों में आए आंसू का खुला राज, खुद माही ने बताई भावुक होने की वजह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
जीत के बाद धोनी की आंखों में आए आंसू का खुला राज, खुद माही ने बताई भावुक होने की वजह

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताने में कामयाब रहे। आईपीएल 2023 के आगाज से पहले धोनी ने बताया था कि वह सीएसके के नाम एक और खिताब करना चाहते हैं। पूरे सीजन माही को फैंस से काफी प्यार मिला। जिस भी स्टडीयम में चेन्नई मुकाबला खेलने के लिए गई वहां दर्शक एमएस पर प्यार लुटाते दिखे। ऐसे में टूर्नामेंट खत्म होने के बाद सुपर किंग्स के कप्तान ने इस प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने इन्हें एक खास तोहफा भी दिया।

एमएस धोनी ने किया CSK के प्रशंसकों का शुक्रिया अदा

MS Dhoni (एमएस धोनी)

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का पांचवां खिताब दिला देने के बाद बयान देते हुए खुलासा किया कि जब आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में फैंस उनका नाम ले रहे थे तो वह काफी भावुक हो गए। जिसकी वजह से उनकी आंखों में आंसू भी आ गए। माही ने बताया,

"ये मेरे करियर का आखिरी फेज है और यहां आप इमोशनल हो जाते हैं। यहीं से इस सीजन की शुरूआत हुई थी और जब मैं पहले मैच में खेलने उतरा था तो हर कोई मेरा नाम ले रहा था। मेरी आंखों में पानी आ गए थे और मैं डगआउट में थोड़ी देर खड़ा रहा और मुझे एहसास हुआ कि इस चीज का मुझे लुत्फ उठाना है।

चेन्नई में भी ऐसा ही था। मेरा वहां पर आखिरी मैच था लेकिन वापस आकर खेलना अच्छा रहेगा। मैं जो हूं उसकी वजह से फैंस मुझे पसंद करते हैं। मुझे लगता है कि फैंस मुझसे काफी ज्यादा अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। मैं अपने आपको चेंज नहीं करना चाहता।"

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

एमएस धोनी ने अपने फैंस को दिया खास तोहफा 

धोनी ने अपने फैंस को एक खास तोहफा भी दिया है। उन्होंने कहा कि वह आईपीएल का एक और संस्करण खेलेंगे। ये उनके प्रशंसकों के लिए गिफ्ट होगा। धोनी ने कहा,

"अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है। शरीर को साथ देना होगा। चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरी तरफ से तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं। उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए।"

मैच की बात करें तो सीएसके ने गुजरात को पांच विकेट से शिकस्त दी। बारिश की वजह से मुकाबला प्रभावित हो जाने के बाद परिणाम डीएलएस नियम के तहत तय किया गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी ने 214 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक नया लक्ष्य मिला। जिसको टीम ने पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

एमएस धोनी CSK vs GT IPL 2023 CSK vs GT 2023