एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 का खिताब जीतने में कामयाब रही। धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम ने पांचवीं ट्रॉफी अपने नाम की। गुजरात और चेन्नई के बीच खेले गए रोमांचक फाइनल में धोनी की अगुआई वाली सीएसके ने डकवर्थ लुईस निमाय के जरिए 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस दौरान इस फाइनल मुकाबले में कई टॉप सीन देखने को मिले, जिसने फैंस के दिलों में जगह बनाई. इस मैच में एक ऐसा वाकया भी हुआ जब एमएस धोनी अपने गेंदबाज दीपक चाहर पर गुस्सा होते नजर आए। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दीपक चाहर की जर्सी पर एमएस धोनी ने ऑटोग्राफ देने से किया मना
दरअसल, सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दीपक चाहर एमएस धोनी से ऑटोग्राफ मांग रहे हैं, लेकिन एमएस धोनी दीपक चाहर को ऑटोग्राफ देने से मना कर रहे हैं। धोनी दीपक चाहर को कैच छोड़ने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।
हालांकि दीपक चाहर इस दौरान धोनी को मनाने की पूरी कोशिश करते हैं। चाहर भी धोनी की नाराजगी को समझ रहे थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। अंत में धोनी से ऑटोग्राफ लेने के बाद ही दीपक चाहर मान गए। दरअसल माही गेंदबाज दीपक को ऑटोग्राफ न देकर उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं.
यहां वीडियो देखें
தோனி - கேட்ச்சே புடிக்க மாட்ரான் இந்த லவடா... சைன் வேனும்னு வர்ரான் 😂😂 pic.twitter.com/G44ZFnQ5Oe
— ℳsd Kutty (@its_MsdKutty) May 29, 2023
मैच में दीपक चाहर ने की ये गलती
मालूम हो कि गेंदबाजी करते हुए दीपक चाहर ने अपने पहले तीन ओवर में बिना कोई विकेट लिए 31 रन लुटा दिए। गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन के बाद दीपक चाहर ने पावरप्ले में कुछ कैच छोड़ कर क्षेत्ररक्षण में भी कमी दिखाई। इस दौरान दीपक चाहर ने शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का कैच भी छोड़ दिया। हालांकि बाद में धोनी ने शुभमन गिल को स्टंप आउट कर दिया।
जडेजा ने अंत में गेंदों को जीत लिया
इसके अलावा चेन्नई की बात करें तो सभी खिलाड़ियों ने सीएसके की जीत में अहम योगदान दिया. लेकिन जिस तरह से जडेजा ने आखिरी ओवर में मैच को खत्म किया, उन्होंने सबका दिल जीत लिया। जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर सीएसके की जीत पक्की कर दी। परिणामस्वरूप CSK ने IPL 2023 का फाइनल मैच जीत लिया।