फाइनल में CSK की जीत के हीरो बने Devon Conway, एक बयान से जीत लिए करोड़ों भारतीयों के दिल

GT vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स 5 वीं बार IPL चैंपियन बन गई है. गुजरात टाइटंस को फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हराकर चेन्नई ने IPL 2023 का खिताब जीत लिया है. चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की करिश्माई बल्लेबाजी के दमपर आखिरी गेंद पर हासिल किया. जडेजा आखिरी 2 गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर चेन्नई के सबसे बड़े हीरो रहे. चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 47 रन बनाने वाले डेवन कॉन्वे (Devon Conway) प्लेयर ऑफ द मैच रहे. आईए देखते हैं डेवन कॉन्वे ने क्या कहा?

करियर की सबसे बड़ी जीत

Devon Conway

25 गेंदों पर 47 रन बनाकर चेन्नई की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले डेवन कॉन्वे (Devon Conway)  ने कहा, ‘हमें लंबा इंतजार करना पड़ा. वो समय नर्वस करने वाला था लेकिन मैंने और ऋतुराज गायकवाड़ ने जीत की योजना बनाई कि हम इसे कैसे करेंगे. निजी तौर पर यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत है. आईपीएल फाइनल, इससे बड़ा कुछ नहीं होता. माइक हसी को भी अपनी पारी के लिए बहुत सारा श्रेय दूंगा.’

चेन्नई के बल्लेबाजों ने दिखाई क्लास

Ravindra Jadeja

चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था जो आसान नहीं था लेकिन ऋतराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवरों में 74 रन की साझेदारी कर जीत की मजबूत नींव रखी. गायकवाड़ 26 और कॉन्वे 47 रन बनाकर आउट हुए. रहाणे ने 27, शिवम दूबे नाबाद 32 और अंबाती रायडू ने 19 रन बनाकर चेन्नई की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.

गुजरात ने बनाए थे  214 रन

Sai Sudharsan

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन के धमाकेदार 96 रनों की मदद से 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. गुजरात के लिए ऋद्धिमान साहा ने 54, शुभमन गिल ने 39 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 21 रनों की पारी खेली थी .

ये भी पढ़ें-VIDEO: धोनी का आखिरी मैच समझकर विदाई देने पहुंचे सरहद के जवान, स्टेडियम में लगाए ‘माही-माही’ के नारे