CSK vs PBKS: एमएस धोनी ने हार के बाद विकेट को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा अच्छा था, लेकिन चुनौतीपूर्व था...

author-image
Sonam Gupta
New Update
MS Dhoni-RR-CSK

चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल 2021 का आखिरी लीग मैच खेला। इस मैच में चेन्नई को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि CSK के दिए 135 रनों के लक्ष्य को केएल राहुल की कप्तानी पारी की मदद से पंजाब ने 13वें ओवर में ही हासिल कर लिया। ये चेन्नई की लगातार तीसरी हार है और आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी हार। इस हार के बाद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने विकेट को लेकर खास प्रतिक्रिया व्यक्त की।

एमएस धोनी ने विकेट को बताया मुश्किल

MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के हाथों 6 विकेट से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में काफी संघर्ष किया, जबकि केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को अकेले के दम पर ही मैच जिता दिया। मैच खत्म होने के बाद कप्तान MS Dhoni ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,

"आपको इससे निपटना होगा (जब मानसिकता या टैक्निक की बात आती है)। हमने प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बहुत अच्छा क्रिकेट खेला था। पिछले 2-3 गेम खराब रहे और अब हमें कमबैक करना है, ये चीजें तो इस तरह की लीग का हिस्सा हैं, आपको बस अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहना है। मोटिवेशन कोई फैक्टर नहीं है। लोग काफी मोटिवेटेड होते हैं और शायद हमें थोड़ा सा ट्यून करने की जरूरत है कि आगे क्या करने की जरूरत है और अगर वे हमारे रास्ते पर चले गए तो कुछ टॉस भी। उस विकेट पर टॉस जीतना और बल्लेबाजी करना और भी बुरा लगता और मुझे लगा कि विकेट थोड़ा बदल गया है, यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था लेकिन यह एक अच्छा विकेट था।"

क्या टॉप-2 में रहेगी MS Dhoni की टीम?

MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को पंजाब किंग्स के साथ अपना आखिरी लीग मैच खेला। इस मैच में टीम को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि CSK पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और उनके पास 18 अंक हैं। मगर यहां लड़ाई टॉप-2 में फिनिश करने की है। इस मैच में चेन्नई को बड़े अंतर से हार मिली, क्योंकि पंजाब ने 13वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार का चेन्नई के नेट रन रेट पर काफी असर पड़ा है।

अब यदि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बड़े अंतर के साथ अगला मुकाबला जीत जाती है, तो ये कुछ हद तक संभव हो सकता है कि आरसीबी टॉप-2 में पहुंच जाए। मगर यदि आरसीबी ऐसा नहीं कर पाती है, तो MS Dhoni की टीम टॉप-2 में बनी रहेगी और उनके पास फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका होगा।

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021