एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 का 15वां सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. हार के साथ सीजन की हुई शुरूआत और इसी के साथ इस अभियान का अंत भी हुआ. सीएसके ने अपना इस सीजन का आखिरी मुकाबला राजस्थान के खिलाफ खेला था. जिसमें चेन्नई को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन में सीएसके ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया और कईयों को नजरअंदाज कर दिया. इसमें एक नाम राजवर्धन हेंगरगेकर का भी रहा. जिन्हें डेब्यू का अवसर ही नहीं मिला. इस पर जब एमएस धोनी (MS Dhoni) से सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
हेंगरगेकर कप्तान ने डेब्यू के लिए तरसाया
दरअसल अंडर-19 विश्व कप में भारत की ओर से धमाल मचाने वाले राजवर्धन हेंगरगेकर को आईपीएल 2022 में देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे. लेकिन, अफसोस कि फैंस का ये सपना इस साल अधूरा ही रह गया और उन्हें सिर्फ बेंच गरम करते हुए पूरे सीजन देखा गया. चेन्नई ने राजवर्धन को मेगा ऑक्शन में खरीदा अच्छी कीमत देकर खुद से जोड़ा था.
लेकिन, डेब्यू के लिए तरसा दिया. ऐसे में जब धोनी (MS Dhoni) से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीएसके खेमा उनके बारे में बहुत एक्साइटेड है क्योंकि वो ताकतवर हैं और अच्छी गति से गेंदबाजी करता है. क्योंकि इस युवा क्रिकेटर ने अभी ज़्यादा प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है इसलिए वो एकदम से उन्हें गहरे पानी में नहीं फेंकना चाहते थे. यही कारण है कि उन्हें आईपीएल 2022 के इस सीजन में मौका नहीं दिया गया.
अपने ही बयान में फंस गए माही
राजवर्धन के बारे में बात करते हुए एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा,
"वो ऐसा व्यक्ति है जो अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करता है और अच्छी गति से गेंदबाजी करता है. उसे थोड़ा उछाल मिलता है लेकिन इस तरह के स्तर पर महत्वपूर्ण ये है कि उसे कुछ और क्षेत्रों में सुधार करने के लिए समय दिया जाए. क्योंकि उन्होंने अंडर- 19 के स्तर और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ज्यादा नहीं खेला है, ऐसे में आप उन्हें अंदर फेंकना नहीं चाहते हैं."
हैरानी की बात तो यह है कि हेंगरगेकर को तो भले ही MS Dhoni ने मौका नहीं दिया. लेकिन, श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को आखिरी कुछ मैचों में उतारा था. यही वजह है कि फैंस माही के इस बयान पर उन्हीं से खफा हो गए हैं और खरी खोटी भी सुना रहे हैं. इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर आ रहे ट्वीट्स को देखकर लगा सकते हैं.