एक पारी में 10 विकेट ले चुके गेंदबाज की CSK में नहीं कोई कद्र, IPL 2025 में पानी पिलाने को है मजबूर, मौका देने को राजी नहीं धोनी
Published - 09 Apr 2025, 08:50 AM

Table of Contents
MS Dhoni: मौजूदा सीजन में CSK का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पीली जर्सी वाली टीम को IPL 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. लगातार 5 मैचों में यह चौथी हार है. इतने खराब खेल के बाद चेन्नई के चयन पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि टीम ने अभी तक ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है, जिसने एक मैच में 10 विकेट लिए हों. लेकिन पीली जर्सी वाली MS धोनी की टीम उन्हें मौका नहीं दे रही है. सबसे पहले ये गेंदबाज कौन है?
10 विकेट लेने वाले गेंदबाज को MS Dhoni की टीम नहीं दे रही मौका
एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने अभी तक हरियाणा के अंशुल कंबोज को IPL में मौका नहीं दिया है. उन्हें CSK ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. लेकिन अभी तक वो बेंच पर ही बैठे हैं, जो काफी हैरान करने वाला है. क्योंकि अंशुल एक शानदार गेंदबाज हैं. वो विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनकी काबिलियत का अंदाजा उनके 10 विकेट लेने के कारनामे से लगाया जा सकता है, जहां उन्होंने रणजी में कहर बरपाया था.
अंशुल कंबोज के साथ नाइंसाफी कर रही है MS Dhoni की CSK
अंशुल कंबोज ने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें राउंड में रोहतक के मैदान पर केरल के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इतना ही नहीं, पिछले साल आईपीएल 2024 में अंशुल ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 2 विकेट लिए थे. इस दौरान उन्होंने पिछले कुछ समय से बल्ले से आग उगल रहे ट्रैविस हेड को अपना शिकार बनाया था.
इन सब बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंशुल कितने प्रतिभाशाली युवा गेंदबाज हैं. लेकिन एमएस धोनी की CSK उन्हें मौका नहीं दे रही है. अभी तक वह मौजूदा सीजन में इस टीम के लिए एक भी मैच में नजर नहीं आए हैं, बावजूद इसके CSK हार गई है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि चेन्नई इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी कर रही है.
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है हरियाणा के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन
अगर अंशुल कंबोज के घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास, 25 लिस्ट ए और 22 टी20 क्रिकेट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 74, 40 और 26 विकेट लिए हैं. वहीं बल्ले से उन्होंने 410, 55 और 52 रन बनाए हैं.
Tagged:
IPL 2025 Anshul Kamboj csk MS Dhoni