चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) जल्द ही दोबारा से क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण कोरोना महामारी की वजह से यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. इसकी शुरूआत 19 सितंबर से शुरू हो रही है. लेकिन, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले माही एक बार फिर से अपने एक नए अंदाज को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. जिस पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कैप्टन कूल के नए हेयरस्टाइल से खुश नहीं हैं फैंस
दरअसल इस समय कैप्टन कूल नए हेयरस्टाइल्स को लेकर चर्चाओं में हैं. उन्होंने हाल ही में एक एड शूट के लिए अरपना नया हेयरस्टाइल कराया था. इससे जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. अब उनका एक और नया हेयरस्टाइल वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद फैंस अच्छे मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं. उनका यह लुक ज्यादातक लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. यही वजह है कि फैंस उन्हें साल पर सलाह देने में लगे हैं.
एमएस धोनी (MS Dhoni New Look) की एक तस्वीर आईपीएल 2021 (IPL 2021) के प्रसारणकर्ता चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने पोस्ट की है. इस फोटो में धोनी के बाल रंग-बिरंगे नजर आ रहे हैं और वो सितारों से जड़ी जैकेट भी पहने हुए हैं. इस तस्वीर में वो किसी रॉकस्टार के लुक में दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रही क्रिकेटर की यह फोटो एक ऐड की तस्वीर है. जिसमें लिखा हुआ है कि, असली पिक्चर अभी बाकी है. हालांकि माही के फैंस को उनका ये लुक रास नहीं आ रहा है. कई फैंस ने तो प्रसारण करने वाले चैनल को ही खरी-खरी सुना दी है.
माही को फैंस ने रणवीर सिंह से दूर रहने की दी सलाह
इतना ही नहीं कई फैंस ने तो एमएस धोनी (MS Dhoni) को बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से दूर रहने तक की सला दे दी है. हाल ही में मुंबई में एक फुटबॉल मैच के दौरान वो रणवीर सिंह के साथ दिखाई दिए थे. दोनों का ब्रोमांस काफी तेजी से वायरल हो रहा था.
फिलहाल कैप्टन कूल ने रंग-बिरंगे बालों वाला लुक आईपीएल 2021 के नए ऐड के लिए कराए हैं. इससे पहले वो इस टूर्नामेंट के लिए गंजे भी दिखाई दिए थे. उनका संन्यासी लुक काफी तेजी से वायरल हुआ था. उनके इस ऐड को फैंस ने भी काफी सराहा था.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने दूसरे चरण के लिए शुरू की प्रैक्टिस
फिलहाल बात करें एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की तो यह फ्रेंचाइजी दुबई लैंड कर चुकी है. इसी हफ्ते मंगलवार को पूरी टीम यहां पहुंची है. सीएसके ने दूसरे चरण के लिए अभ्यास भी शुरू कर दिया है. यूएई में पहुंचने वाली यह पहली टीम थी और इसीलिए उसके खिलाड़ियों ने क्वारंटीन पीरियड सबसे पहले खत्म किया और अब वो प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे हैं. चेन्नई के बाद मुंबई इंडियंस भी यूएई पहुंच चुकी है और आज से प्रैक्टिस शुरू करने वाली है.