भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इन दिनों खेल की दुनिया में तहलका मचा रखा है। लेकिन उनके यहां तक पहुंचने के पीछे एक लंबा संघर्ष रहा है, जिसका एक किस्सा उन्होंने हालिया इंटरव्यू में साझा किया है। दिलचस्प बात ये है कि यह वाक्य भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से जुड़ा हुआ है। हम आपको इस लेख के जरिए बतानेवाले हैं शुभमन गिल ने एमएस धोनी के बारे में क्या कहा था।।
Shubman Gill को एमएस धोनी ने दिया था हौसला
टीम इंडिया इस समय न्यूज़ीलैंड दौर पर गई हुई है, जहां उन्हें 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसी दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें वह अपने डेब्यू मैच की यादें ताजा करते हैं। यादों के पन्नों को पलटते हुए शुभमन की जुबान पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम आ जाता है। युवा बल्लेबाज का कहना है कि जब वह अपने पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए तो पूर्व कप्तान ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा था कि कोई बात नहीं तुम्हारा डेब्यू मेरे से तो बेहतर ही है। गिल ने कहा,
"मैं अपने डेब्यू मैच में 15 रन पर आउट हो गया। उसके बाद निराश होकर मैं बाहर बैठा हुआ था और सोच रहा था कि मैं जल्दी कैसे आउट हो गया। मैं उस वक्त 19 साल का ही था और मुझे निराश देखकर माही भाई मेरे पास आए। उन्होंने मेरे पास आकर कहा कि कोई बात नहीं तुम्हारा डेब्यू मेरे से तो बेहतर ही है। वे अपने पहले मैच में बिना गेंद खेले जीरो पर आउट हो गए थे।"
In conversation with Sonam Bajwa, Shubman Gill recalls his debut match against NZ and MS Dhoni's kind gesture towards him. ❤️ pic.twitter.com/NJ9rwKaqa9
— Shubman Gill FC (@shubmangillfans) November 18, 2022
यह भी पढ़ें - Virat Kohli और Rohit Sharma में से कौन है बेस्ट कप्तान, Shubman Gill ने दिया 2 टूक जवाब
भारत को 50 ओवर का वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं Shubman Gill
इसके साथ ही आपको बता दें कि यह मजेदार किस्सा साझा करने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा की वह टीम इंडिया को अगले साल भारत में ही होने जा रहा वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं। गिल ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह अपने देश को अगले साल का वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं। गौरतलब है कि बतौर सलामी बल्लेबाज शुभमन ने टेस्ट के बाद अब वनडे और टी20 में भी अपना दावा ठोक दिया है।
इसी साल वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर वह 50 ओवर के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने अबतक अपने करियर में 11 टेस्ट और 12 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने इत्तेफाक से 579-579 रन बनाए हैं। अबतक उनकी सबसे यादगार पारी ऑस्ट्रेलिया में गाबा के मैदान पर मानी जाती है।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर – टी20 विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन बाद BCCI ने उठाया सख्त कदम, चेतन शर्मा समेत सभी चयनकर्ताओं की हुई छुट्टी