IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है औ इसकी तैयारियों के लिए अभी से ही एमस धोनी (MS Dhoni) चेन्नई पहुंच चुके हैं. 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में नीलामी होगी. ऐसे में सभी टीमों को इस बार ऑक्शन में बेहतरीन खिलाड़ियों को चुनकर संतुलित टीम बनानी है. अब चेन्नई टीम की रणनीतियों को अंजाम देने के लिए किस खिलाड़ी को चुनना है और किस पर बोली लगाई जानी है इसका काम एमएस धोनी (MS Dhoni) करेंगे. उससे पहले एक बल्लेबाज ने धमाका मचा रखा है. कौन है ये खिलाड़ी जिस पर चेन्नई के कप्तान की नजरें गड़ सकती हैं बताते हैं आपको इस रिपोर्ट में...
अपनी आतिशी पारी के चलते फिर चर्चाओं में आया ये क्रिकेटर
दरअसल एक तरफ जहां इस बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के चयन को लेकर मंथन जारी है वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड में मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने बल्ले से ऐसा कहर बरपाया है जिस पर हर किसी की निगाहें टिक गई हैं. ये धमाका उन्होंने घरेलू टी 20 लीग सुपर स्मैश (Super Smash) के फाइनल मैच में किया है. बल्ले से किए गए इस करिश्मे में चौके की गिनती से ज्यादा छक्के की गिनती है.
अपनी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत उन्होंने अपनी टीम नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट को 20 ओवर में 217 रन तक पहुंचा दिया. ये वही मिचेल सैंटनर हैं जो IPL के पिछले सीजन में एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में CSK टीम का ही हिस्सा थे. लेकिन, इस साल वो रिटेंशन लिस्ट से बाहर हैं. लेकिन, जो कारनामा हाल ही में उन्होंने करके दिखाया है उसे ध्यान में कखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की थिंक टैंक चाहेगी कि वो ऑक्शन में उन्हें खुद की फ्रेंचाइजी से जोड़े.
5वें नंबर पर उतरकर सैंटनर ने बल्ले की रनों की बरसात
मिचेल सैंटनर की बात करें तो सुपर स्मैश के फाइनल में नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट के लिए 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ नाबाद 92 रन बनाए. ये पारी उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों का सामना करते हुए खेली. जिसमें 9 छक्के और 4 चौके शामिल हैं. यानी 230 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से उन्होंने 70 रन सिर्फ 13 गेंदों पर ही जड़ दिए. फाइनल में सैंटनर के बल्ले से निकली 92 की आतिशी पारी सुपर स्मैश टूर्नामेंट में उनका दूसरा अर्धशतक है.
इससे पहले 24 जनवरी को वेलिंगटन के खिलाफ खेले मुकाबले में इस बल्लेबाज ने 59 रन की शानदार पारी खेली थी. इसी पारी के दौरान उन्होंने वेलिंगटन के ग्राउंड पर बने क्रिकेट म्यूजियम का कांच भी तोड़ दिया था. जी हां उनके बल्ले से निकला छक्का सीधा कांच पर जाकर लगा था. जिसकी जमकर चर्चाएं भी हुई थीं. अपनी फॉर्म के चलते सैंटनर छाए हुए हैं और एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम मेगा ऑक्शन में उन्हें टारगेट कर सकती है.