एमएस धोनी को मेंटॉर बनाने को लेकर सामने आया BCCI का बयान, किसी को कम आंकने के लिए नहीं किया गया फैसला

author-image
Sonam Gupta
New Update
kohli dhoni

17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलने मैदान पर उतरेगी। सभी मेगा इवेंट की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 15 सदस्यीय भारतीय टीम का भी ऐलान हो चुका है। साथ ही इस आईसीसी इवेंट में पूर्व भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मेंटॉर की भूमिका सौंपी गई है। अब बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने माही को मेंटॉरशिप सौंपने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

किसी को कमतर आंकने के लिए नहीं सौंपी जिम्मेदारी

MS Dhoni

बीसीसीआई द्वारा एमएस धोनी (MS Dhoni) को आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय खेमे में बतौर मेंटॉर शामिल होने पर जहां एक ओर लोग खुश हैं। तो वहीं कईयों ने सवाल उठाए हैं, कि जब टीम के पास विराट कोहली रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी रवि शास्त्री एंड सपोर्टिंग स्टाफ हैं, तो माही को इस भूमिका में क्यों शामिल किया? अब बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इंडिया अहेड वेबसाइट पर आगे कहा कहा,

"वह (धोनी) एक महान कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में, भारत ने उद्घाटन विश्व टी20, 2010 और 2016 एशिया कप, 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती। रिकॉर्ड अद्भुत हैं। (आईसीसी विश्व कप के लिए) टीम के मेंटर के रूप में उनका होना वास्तव में बहुत अच्छा है। टीम में उनकी अच्छी प्रतिष्ठा और सम्मान है, और उन्हें लाने का मतलब किसी को कमतर करना नहीं है। इन्होंने भी कमाल का काम किया है।"

MS Dhoni के पास है बेशुमार अनुभव

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) विश्व के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को तीनों आईसीसी ट्रॉफी जिताई है। एमएस ने भारत को 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जिताई। अब उनका ये अनुभव यकीनन मौजूदा भारतीय टीम के लिए काफी काम आ सकता है। इतना ही नहीं इस बात से सभी वाकिफ हैं कि एमएस धोनी के पास क्रिकेट को पढ़ने की क्षमता दूसरों से काफी अधिक है, जो टीम के लिए उपयोगी होगी।

क्या बीसीसीआई ने किया कोहली को मजबूत?

Virat Kohli-BCCI

इंग्लैंड दौरे से आने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मगर इस बीच लगातार क्रिकेट गलियारों में ये चर्चा है कि कोहली ने ये फैसला बीसीसीआई के दबाव में लिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या विराट कोहली का टी20 कप्तानी से हटने का फैसला उनका खुद का था या बीसीसीआई ने उन्हें मजबूर किया? इस पर अरुण धूमल ने कहा,

“बोर्ड ने उन्हें पद छोड़ने के लिए नहीं कहा। यह बिल्कुल उनका अपना फैसला था। हम उनसे ऐसा करने के लिए क्यों कहेंगे? वह बहुत अच्छा काम कर रहे थे।”

विराट कोहली टीम इंडिया एमएस धोनी अरुण धूमल