IPL 2023 से पहले MS Dhoni ने Amit Shah से मिलाया हाथ, तो वायरल तस्वीर पर फैंस ने कर दी मीम्स की बौछार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MS Dhoni Meets Amit Shah

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की हाल ही में भारत के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात हुई है। दरअसल, शनिवार यानी 12 नंबर को सोशल मीडिया पर माही की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में धोनी अमित शाह के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर की मुलाकात अमित से एक फ़ंक्शन के दौरान हुई है। यह चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीवासन का इवेंट था, जहां माही और अमित एक साथ नजर आए।

MS Dhoni की हुई Amit Shah से मुलाकात

MS Dhoni

दरअसल, 12 नवंबर को एन. श्रीवासन ने चेन्नई में इंडिया सीमेंट (India Cement) की सालगिरह मनाई है। इस खास अवसर में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी में मौजूद थे। इंडिया सीमेंट की 75वीं सालगिरह के इस जश्न में भारत के गृह मंत्री अमित शाह भी शरीक हुए थे। शाह ने समारोह में शामिल होने के लिए निजी तौर पर नई दिल्ली से चेन्नई के लिए उड़ान भरी।

इसी दौरान धोनी की अमित से मुलाकात हुई और वह उनके साथ हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए। जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उनकी इस तस्वीर ने नई अफवाहों को जन्म दे दिया है।

MS Dhoni और Amit Shah को साथ देखकर खुश हुए फैंस

MS Dhoni- Amit Shah

गौरतलब यह है कि फैंस अमित शाह और एमएस धोनी को साथ में देखकर काफी कुछ हुए। जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दिए। इसी के साथ बता दें कि धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने अपनी टीम को आईसीसी टूर्नामेंट की तीन ट्रॉफी दिलाई है। उन्होंने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। इसके अलावा वह चेन्नई सुपर किंग्स उन्होंने चार खिताब दिलवाए हैं।

माही-अमित को साथ देखकर फैंस ने दी तरह-तरह की प्रतिक्रिया

https://twitter.com/Thalastan7/status/1591350442096988160?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1591350442096988160%7Ctwgr%5Ee91168a5bb71fbcd5c8ce421defdf8d2734dbf3a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fcricket%2Fms-dhoni-meets-home-minister-amit-shah-fans-ask-if-csk-captain-is-joining-bjp-2534353.html

MS Dhoni indian cricket team AMIT SHAH