"द्रविड़ नहीं MR. 360 चाहिए", AB De Villiers बनेंगे T20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के मेंटर? पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने BCCI को दी सलाह

टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ ही टीम प्रबंधन पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अबतक भारत अपने सर्वाधिक कौशल के अनुसार खेलता हुआ नजर नहीं आया है। वहीं सेमीफाइनल में 10 विकेटों की करारी शिकस्त ने शर्मिंदगी की हदें पार कर दी है।

जिसके बाद पूर्व खिलाड़ियो का मानना है कि टीम इंडिया को जल्द ही टी20 में अपनी सोच को बदलने की जरूरत है। एक दिग्गज ने तो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) को भारतीय टीम का मेंटर बनाने की मांग कर दी है।

दिग्गज ने उठाई AB De Villiers को मेंटर बनाने की मांग

IND vs PAK: AB de Villiers Applauds Team India After Defeating Pakistan In The Asia Cup 2022

दरअसल, भारत के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में क्रिकेट मैचों के दौरान कॉमेंट्री करने वाले अतुल वासन (Atul Wassan) का मानना है कि टीम इंडिया को टी20 फॉर्मेट में अपने खेल को बदलने के लिए एक मार्गदर्शक की जरूरत है। जिसके लिए दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) एकदम सही विकल्प है। अतुल का मानना है कि प्रोटियाज दिग्गज टीम को एक नई दिशा में लेकर जा सकता है। उन्होंने कहा,

“हमें टी20 और टेस्ट क्रिकेट के लिए एक ही कोचिंग स्टाफ नहीं रखना चाहिए। आपको टी20 प्रारूप के लिए अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सेवाएं लेनी चाहिए। हम आखिर टी20 विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स की मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में सेवाएं क्यों नहीं ले सकते हैं। वह टीम को बेहतर दिशा दे सकते हैं. वह खिलाड़ियों को शॉट खेलने के बारे में बता सकते हैं।”

अतुल वासन ने राहुल द्रविड़ पर साधा निशाना

DDCA appoints Atul Wassan as chairman of senior selection committee | Cricket News – India TV

इसके साथ ही अतुल वासन (Atul Wassan) ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए चुनी गई टीम पर निशाना साधते हुए कहा कि इस टीम में केवल अनुभव को आधार बनाकर खिलाड़ियों को जगह दी। जबकि टी20 फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों से बेहतर और कुछ विकल्प नहीं हो सकता है। उन्होंने साल 2007 में चैंपियन बनी टीम का उदाहरण देते हुए कहा कि,

“टी20 ने फिर से साबित कर दिया है कि आपको नए लोग चाहिए। 2007 में हमारी टीम में कोई स्टार खिलाड़ी नहीं था और वह युवा खिलाड़ियों की टीम थी और उसने खिताब जीता था। हम हर समय अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने बड़े खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा दिखाते हैं।”