महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फैंस के सबसे फेवरेट खिलाड़ियों में से एक हैं. माही भले ही 43 साल के हो गए हो. लेकिन, क्रिकेट प्रेमियों के बीच उनकी फैन फॉलोइंग कम होने की वजाए बढ़ती ही जा रही है. फैंस उन्हें मैदान पर हर हाल में खेलते हुए देखना चाहते हैं. इसलिए उन्हें आईपीएल की शान माना जाता है. ऐसे में फैंस धोनी को एक और सीजन में खेलते हुए देख सकेंगे. लेकिन, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद आईपीएल करियर पर पूर्ण विराम लगा सकते और संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
IPL 2025 के बाद MS Dhoni ले सकते हैं संन्यास
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने आप में एक ब्रांड है. आईपीएल में उनके नाम का सिक्का चलता है. सीएसके की टीम उनके बिना अधूरी सी नजर आती है. यही कारण है कि फ्रेंचाइजी अपने इस दिग्गज खिलाड़ी को अपने साथ बनाए रखना चाहती है.
माना जा रहा था कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले धोनी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकन, ऐसा नहीं हुआ जो कि फैंस के लिए अच्छी बात है. चेन्नई ने उन्हें 18वें सीजन के लिए रिटेन कर लिया है. उनके समर्थक उन्हें एक बार और खेलते हुए देख सकते हैं.
मगर, माही को पिछले सीजन देखा गया था कि उनके घुटने में इंजरी है. वह आइस पैड से लगाकर मैदान में अभ्यास करते थे. यही कारणा था कि वह 17वें सीजन में सबसे निचने क्रम में बैटिंग के लिए आते थे. क्योंकि धोनी को रन दौड़ने में दिक्कत होती थी. लेकिन, धोनी IPL 2025 के बाद अपने अपने शरीर की हेल्थ का ध्यान में रखते संन्यास ले सकते हैं.
MS Dhoni को का कुछ ऐसा रहा है आईपीएल करियर
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टॉप पर आते हैं. उन्होंने 2264 मैच खेले हैं. इतना ही नहीं उनकी गिनती आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में भी होती है. चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी कप्तानी में 1 या 2 बार नहीं बल्कि 5 बार खिताब जीता.
साल 2008 से आईपीएल खेल रहे धोनी की बैटिंग के आकंड़ो पर नजर डाले तो 39.13 की औसत से 5243 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक भी देखने को मिले. इस दौरान धोनी की विकेटकीपिंग भी कमाल की रही है. उन्होंने 42 स्टंप और 152 कैच भी लपके.