Cheteshwar Pujara: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को जीतकर सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं रोहित शर्मा एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. पहले टेस्ट में रोहित टीम का हिस्सा नहीं थे. उनकी गैर-हाजिरी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी.
माना जा रहा हैं भारत डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंचता है तो रोहित शर्मा की यह आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है. वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भविष्य के नए कप्तान पर अपनी राय रखी. उन्होंने इस खिलाड़ी के नाम का सुझाव दिया जो रोहित के बाद भारतीय टीम को लीड कर सकता है.
Cheteshwar Pujara ने कर दिया बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का सिलेक्शन नहीं हुआ है. उन्होंने कॉमेंट्री में अपने करियर की दूसरी शुरुआत कर दी है. इस उन्हें ऑस्ट्रेलिया और भारत टेस्ट सीरीज में कॉमेंट्री करते हुए देखा जा रहा है.
इस चेतेश्वर पुजारा ने अपनी राय रखी और जसप्रीत बुमराह के नाम का सुझाव दिया. हालांकि उनका मानना है कि ऋषभ पंत और शुभमन गिल भी इस रेस में बने हुए हैं ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन- सा खिलाड़ी बाजी मार ले जाता है.
टी20 के बाद टेस्ट भी ले सकते हैं संन्यास ?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं हैं. 37 वर्षीय रोहित के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. वह आने वाले 1 से 2 सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने इस साल टी20 क्रिकेट को अलविदा कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत डब्लूटीसी 2025 के फाइनल खेलने बाद रोहित टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. वह टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वहीं साल 2027 में वनडे विश्व कप खेला जाना है जो हिटमैन के करियर का आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है.