इस खिलाड़ी पर आया धोनी का दिल, मुंह मांगी रकम देने को तैयार, खरीदने में हुए सफल, तो CSK का छठी बार चैंपियन बनना तय

Published - 11 Dec 2023, 08:58 AM

ms dhoni may bought harry tector in ipl 2024 auction for csk

MS Dhoni: आईपीएल 2023 का आगामी सीज़न मार्च 2024 के आखिरी हफ्ते से शुरु हो सकता है. लेकिन उससे पहले सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. कई टीमों ने ट्रेड कर स्टार खिलाड़ियों को अपनी ओर खींचा है. वहीं एमएस धोनी की अगुवाई वाली डिफेंडिग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स भी अपनी टीम को पूरा करने की तलाश में हैं. टीम में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ की जगह खाली है, क्योंकि स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू ने आईपीएल 2023 खेलने के बाद संन्यास ले लिया था. अब उनकी जगह एमएस धोनी (MS Dhoni) आयरलैंड के खतरनाक खिलाड़ी को अपने खेमे का हिस्सा करोड़ रुपये खर्च कर बना सकते हैं.

MS Dhoni इस खिलाड़ी पर ऑक्शन में खेल सकते हैं दांव

आईपीएल 2023 में अंबाती रायडू ने कमाल का प्रदर्शन किया था. वे कई सालों से सीएसके के लिए अहम भूमिका निभा रहे थे. हालांकि साल 2023 में उन्होंने आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया था. रायडू ने पिछले सीज़न में भी सीएसके कि लिए लोअर मिडिल ऑर्डर में कमाल का प्रदर्शन किया था और खूब रन जोड़े थे. हालांकि अब आगामी सीज़न में उनकी कमी एमएस धोनी को खल सकती है. लेकिन वे रायडू की जगह एक धाकड़ बल्लेबाज़ को अपनी टीम का हिस्सा बना सकते हैं.

ये बल्लेबाज़ बन सकता है चेन्नई का हिस्सा

Harry Tector

दरअसल हम बात कर रहे हैं आयरलैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ हैरी टेक्टर (Harry Tector) की, जिन्होंने ज़िमबाब्वे के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में अपनी बल्लेबाज़ी से कोहराम मचा दिया. उन्होंने 45 गेंद में 54 रनों की पारी खेली. इस पारी में 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे. टेक्टर ने 120 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी कर अपनी टीम का जीत भी दिलाई. उनकी इस शानदार पारी की वजह से सीएसके का खेमा उनके उपर बड़ा दांव लगा सकता है

कैसा रहा है करियर

Harry Tector

हैरी टेक्टक आयरलैंड के लिए 4 टेस्ट मैच में 42 की औसत के साथ 336 रन बना चुके हैं. इसके अलावा 40 वनडे मैच में उन्होंने 50.06 की औसत के साथ 1552 रनों को अपने नाम किया. वहीं 67 टी-20 मैच मे टेक्टर के नाम 1171 रन हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक के लिए इस दिग्गज को बनाया टीम इंडिया का हेड कोच

Tagged:

MS Dhoni IPL 2024 chennai super kings IPL 2024 Auction Harry Tector