KKR vs CSK, STAT REPORT: इस मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी ने रच दिया एक और इतिहास

author-image
Aditya Tiwari
New Update
5 बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल में विराट कोहली की टीम के खिलाफ बनाये हैं सबसे ज्यादा रन

IPL 2021 का 15वाँ मुकाबला आज वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. कोलकाता ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 220 रन बनाये. वही कोलकाता की टीम ये मैच 18 रनों से हार गयी. इस मैच में 11 बड़े रिकॉर्ड बनते हुए देखा गया.

यहाँ पर देखें मैच में बने कुल 11 बड़े रिकॉर्ड

publive-image

1. चेन्नई सुपर किंग्स की केकेआर के खिलाफ यह 16वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले गए थे, जिसमे 15 मैच चेन्नई की टीम ने जीते हुए थे. वहीं केकेआर ने 9 मैच जीते हुए थे. एक मैच दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा था.

2. चेन्नई सुपर किंग्स की केकेआर के खिलाफ चेन्नई के मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहली जीत थी. इससे पहले इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं हुआ था.

3. फाफ डू प्लेसिस ने आज 60 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली. यह उनके आईपीएल करियर का 17वां अर्धशतक था.

4. ऋतुराज गायकवाड़ ने आज 42 गेंदों पर 64 रन का अर्धशतक लगाया. यह उनके आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक था.

फाफ

5. आखिरकार महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 64 गेंदों का सामना करने के बाद सुनील नारायण को पहला चौका लगाया है.

6. पैट कमिंस ने आज 34 गेंदों पर 66 रन की नाबाद पारी खेली. यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक था.

7. पैट कमिंस ने आज 66 रन का जो स्कोर बनाया है. यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 53 रन का था.

8. दीपक चाहर ने आज अपने 4 ओवर में 29 रन देकर कुल 4 विकेट हासिल किये. यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा फोर विकेट हॉल था.

publive-image

9. आईपीएल में रसेल के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक - गेंदों द्वारा:

19 वी पीबीकेएस, कोलकाता, 2015
21 वी आरसीबी, कोलकाता, 2019
21 वी सीएसके, मुंबई, 2021 *

10. आईपीएल में 2015 के बाद से पीपी ओवरों में सर्वाधिक विकेट:

38: दीपक चाहर *
36: संदीप शर्मा
32: उमेश यादव

11. महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में विकेट के पीछे 2 डिसमिसल करते ही आईपीएल में अपने 150 डिसमिसल पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले विकेटकीपर बने हैं.

कोलकाता नाईट राइडर्स महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स