IPL 2021 में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने नजर आ रही है. जहाँ पर चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 106 रन बनाये. इस मैच को चेन्नई ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में कुल 11 बड़े रिकार्ड्स बने हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रच दिया.
यहाँ देखें मैच में बने कुल 11 बड़े रिकॉर्ड
1. चेन्नई सुपर किंग्स की पंजाब किंग्स के खिलाफ यह 16वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले गए थे, जिसमे 9 मैच पंजाब किंग्स की टीम ने जीते हुए थे. वहीं चेन्नई ने 15 मैच जीते हुए थे.
2. चेन्नई सुपर किंग्स की पंजाब किंग्स के खिलाफ वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दूसरी जीत थी. इससे पहले इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे, जिसमे दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता था.
3. एमएस धोनी ने आज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना 200वां मैच खेला. वह किसी एक आईपीएल टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली आरसीबी के लिए 209 मैच खेल चुके हैं.
4. एमएस धोनी द्वारा सीएसके के लिए खेले गए मैच :
- आईपीएल में 176 *
-चैम्पियंस टी-20 लीग में 24
5. रविन्द्र जडेजा ने आज आईपीएल में अपना 22वां रन आउट किया. वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले खिलाड़ी हैं.
6. एमएस धोनी आईपीएल 2021 में 90 मिनट के अंदर पारी का अंत करने वाले पहले कप्तान बने हैं. यह वाकई में उनका हैरान करने वाला रिकॉर्ड है.
7. दीपक चाहर ने आज अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 13 रन खर्च करके कुल 4 विकेट हासिल किये. यह उनके आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं.
8. शाहरूख खान ने आज पंजाब किंग्स के लिए 36 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली. यह उनके आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
9. PBKS का सबसे कम स्कोर बनाम CSK
92/8, डरबन, 2009
95/9, चेन्नई, 2015
106/8, मुंबई, आज *
112/8, मुंबई, 2008
10. आईपीएल 2021 में मैच जीतने वाले सीएसके 7वीं टीम बनी है. बस अब सिर्फ सनराइजर्स की टीम टूर्नामेंट में जीत हासिल नहीं कर पाई है.
11. एक ही आईपीएल टीमों के लिए सर्वाधिक टी-20 मैच:
विराट कोहली - RCB के लिए 209
एमएस धोनी - सीएसके के लिए 200
सुरेश रैना - सीएसके के लिए 190
कीरोन पोलार्ड - MI के लिए 188