चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी टीम सीएसके को 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीता दिया है. इस दौरान वह पूरे सीजन अपनी घुटने की चोट से जूझते रहे. उन्हें ड्रेसिंग रुम कई बार आइस पैड बांधे हुए देखा गया. उसके बावजूद भी धोनी की विकेटकिपिंग में कोई खामियां नहीं दिखी. वहीं अब उनकी इस चोट पर CSK के CEO काशी विश्वनाथ (CSK CEO Kasi Viswanathan) ने बड़ी जानकारी साझा की है.
सीएसके के CEO ने एमएस धोनी की चोट पर तोड़ी चुप्पी
एमएस धोनी (MS Dhoni) की फिटनेस पर कोई सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता है. यब बात हम सब बखूबी जानते हैं. लेकिन वह इस समय उम्र के जिस पढ़ाव से गुजर रहे हैं. वहां इंजरी से रिकवर करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. धोनी आईपीएल 2023 में निचले कम्र पर बल्लेबाजी करने आए.
जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह ज्यादा दौड़ नहीं सकते हैं. जिसके साफ होता कि धोनी घुटने की चोट से काफी परेशान रहे. जिसकी वजह से उन्हें अब अपनी इस चोट पर सर्जरी का फैसला लेना पड़ सकता है. वहीं इस मामले पर CEO काशी विश्वनाथ (Kasi Viswanathan) ने बड़ी जानकरी देते हुए कहा,
"हां, यह सच है कि धोनी अपने बाएं घुटने की चोट के लिए चिकित्सकीय सलाह लेंगे और उसी के अनुसार फैसला करेंगे. अगर सर्जरी की सलाह दी जाती है, तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगाया जा सकता है, यह पूरी तरह से उनका फैसला होगा."
क्या अगले सीजन खेलेंगे एमएस एमएस धोनी?
क्रिकेट प्रेमियों में के मन में एक सवाल चल रहा है क्या एमएस धोनी अगले सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हर कोई इस सवाल का जवाब जानने के लिए काफी उत्साहित है. वहीं धोनी अगले सत्र में सीएसके के लिए खेलने का विकल्प चुन सकते हैं, जो चेन्नई की नीलामी पर्स को भी बढ़ा सकता है. इन सब बातं पर विश्वनाथन ने न्यूज एंजेसी PTI से बात करते हुए पूरी तरह से स्पष्ट किया कि
''सच कहूं तो हम इस बारे में सोच भी नहीं रहे हैं क्योंकि हम अभी उस स्तर पर नहीं पहुंचे हैं. यह पूरी तरह से धोनी का फैसला होगा. लेकिन मैं आपको सीएसके में बता सकता हूं कि हमने उन विचारों पर विचार नहीं किया''