भारतीय टीम और चन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के 16वें सत्र की तैयारी में जुट गए हैं. उन्हें रवींद्र के कप्तानी छोड़ने के बाद दोबारा कप्तानी सौंप दी गई थी. इसलिए वो इस साल भी CSK के लिए IPL 2023 में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. माही ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को एक बार नहीं बल्कि 4 बार चैंपियन बनाया है. वहीं आईपीएल आगामी सत्र से पहले सोशल मीडिया पर कैप्टन कूल की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें आईपीएल के की तैयारियों के लिए अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.
आईपीएल 2023 की तैयारियों में जुटे MS Dhoni
हर साल की इस साल भी ईपीएल के 16वें सत्र में जमकर रोमांच देखने को मिलेगा. फैंस आगामी सीजन के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं. जब उन्हें अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम का मैच देखने को मिलेगा. वहीं भारतीय टीम से संन्यास ले चुके धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के 16वें सत्र की तैयारी में जुट गए हैं.
धोनी का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें माही नेट्स में हेलमेट और पैड पहने हुए दिख रहे हैं. इस दौरान उन्हें स्थानीय खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखा गया. इसके अलावा फिटनेस के लिए वह जिम में पसीना भी बहा रहे हैं. उनकी इस तस्वीर से साफ होता कि वो आगामी सीजन में तहलका मचाने के लिए तैयार है.
Thala on practice mode for IPL 2023. pic.twitter.com/Y7xsQwJakE
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2022
धोनी के लिए आईपीएल का पिछला सीजन कुछ ऐसा रहा
आईपीएल में पीली जर्सी की टीम यानी चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक माना जाता है. क्योंकि धोनी (MS Dhoni) ने इस टीम के लिए कप्तानी करते हुए साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन बनाया था. ऐसे में धोनी एक बार फिर अपनी कप्तानी में टीम को बुंलदियों पर ले जाना चाहेंगे.
वहीं धोनी के पिछले आईपीएल सीजन के आकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने 14 मैच खेले और 33.14 की औसत से कुल 232 रन बनाएं. इस दौरान वह 6 मौकों पर नाबाद रहे और एक अर्धशतक भी जड़ा. बता दें कि आइपीएल 2022 में धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी और रविंद्र जडेजा को उनकी जगह कप्तान बनाया गया था.