"मैं हमेशा उनकी तरह खेलने का सपना देखता था", MS Dhoni ने अपने आइडल खिलाड़ी के बारे में किए बड़े-बड़े खुलासे

Published - 14 Oct 2022, 06:42 AM

MS Dhoni said My cricket idol always has been Sachin Tendulkar

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में इंडिया को 3 बार आईसीसी टूर्नामेंट में चैंपियन बनाया. वहीं, आईपीएल में भी धोनी ने चेन्नई को 4 खिताब जिताए हैं. इसलिए उन्हें क्रिकेट का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. हालांकि मिस्टर कूल ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन वो आईपीएल में मैदान पर हेलीकॉप्टर शॉट्स मारते हुए नजर आते हैं.

वहीं धोनी हर भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल में बसते हैं. उनके पूरी दुनिया में चाहने वाले करोड़ों फैन हैं. उसके बावजूद भी खुद धोनी एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी को अपना आइडल मानते हैं. क्या आप जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में? अगर नहीं तो, चलिए हम आपको बताते हैं कि धोनी किस खिलाड़ी को अपना आदर्श मानते हैं. जिसने अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है.

MS Dhoni इस खिलाड़ी को मानते हैं अपना आदर्श

MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम शायद ही कोई नहीं जानता हो. जी हां, जब बच्चे छोटेपन में क्रिकेट खेलते थे तो माता-पिता यही कहते थे कि क्या बड़ा हो कर सचिन तेदुलकर (Sachin Tendulkar) बनोगे? सचिन को क्रिकेट का भगवान माना जाता है. क्योंकि, उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकट में 100 शतक है. इसलिए हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो बड़ा होकर सचिन तेदुलकर बने.

वहीं इस लिस्ट में रांची के छोटे से गांव से आए और क्रिकेट दुनिया में अपना परचम लहराने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का भी शामिल है. हालांकि वो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन उनका बचपन सचिन को खेलते हुए देखकर ही गुजरा है और वो हमेशा से ही सचिन की तरह खेलने की चाहत रखते थे. उन्होंने सचिन को अपना आइडल मानते हुए एक इवेंट में कहा,

"मेरे क्रिकेट आइडल हमेशा सचिन तेंदुलकर रहे हैं. हर एक भारतीय की तरह, जब भी मैं सचिन की बल्लेबाजी देखता था तो मैं हमेशा उनकी तरह खेलना चाहता था, लेकिन बाद मैं मैंने पाया कि मैं उनकी तरह नहीं खेल सकता. हालांकि, मेरे दिल में हमेशा यही था. मैं हमेशा उनकी तरह खेलने का सपना देखता था."

धोनी हर भारतीय फैन के दिल की धड़कन हैं

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो जहां जाते हैं. उससे पहले वहां भीड़ जमावड़ा पहुंच जाता है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस किसी भी हद से गुजर जाते हैं. भला ऐसा हो भी क्यों नहीं? क्योंकि उन्होंने साल 2004 में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने टीम इंडिया की कमान संभालने के बाद धोनी की कप्तानी में सबसे पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और उसके बाद 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। वर्ल्ड में धोनी अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने यह तीनों टूर्नामेंट जीते हैं.

धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों में 4876 रन और 350 वनडे मैचों में 10773 रन और 98 टी20 मैचों में 1617 रन बनाए हैं. उन्होंने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस निराश कर दिया. हालांकि वो आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से मनोरंजन करते हुए नजर आ रहे हैं.

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर