MS Dhoni Holi Video: होली का त्योहार हो और इसकी धूम क्रिकेट जगत में ना हो भला ऐसे कैसे हो सकता है। आज पूरे देशभर में लोगों पर इस त्योहार का रंग चढ़ा है। हर कोई इस दिन को रंगों के साथ सेलिब्रेट कर रहा है। सिर्फ आम लोग ही नहीं क्रिकेट जगत के स्टार्स भी इस रंग में डूब हुए हैं। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा समेत हर कोई इस त्योहार का आनंद ले रहा है और अब इस लिस्ट में एमएस धोनी (MS Dhoni Holi Video) का भी नाम शामिल हो गया है, जो अपनी चेन्नई टीम के साथ इस खास दिन को मना रहे हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सीएसके के खिलाड़ी एक दूसरे को घसीट-घसीट के रंग लगा रहे हैं।
MS Dhoni Holi Video: सीएसके के खेमे में मनाई गई जमकर होली
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के आगाज से पहले ही अपना कैंप लगा चुकी है और धीरे-धीरे इस खेमे में शामिल खिलाड़ी तैयारी के लिए अपनी टीम से भी जुड़ने लगे हैं। ऐसे में आज होली है और हर कोई इस त्योहार के रंग में रंगा है तो भला एमएस धोनी (MS Dhoni Holi Video) की टीम के कैसे इस खास दिन से दूर रह सकती थी।
सीएसके के ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई वीडियो ( Holi Celebration in CSK Camp) में आप देख सकते हैं कि कैसे खिलाड़ी एक-दूसरे को रंग रहे हैं। भले ही माही को कोई छू नहीं सका। लेकिन, वो बाकी खिलाड़ियों में जोश भरते हुए जरूर नजर आए।
सीएसके के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को जमकर लगाया रंग
एमएस धोनी (MS Dhoni Holi Video) के साथी खिलाड़ियों को आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से एक-दूसरे को रंग लगा रहे हैं। चेन्नई ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसकी शुरुआत शोले फिल्म के विलेन गब्बर सिंह के डायलॉग से हुई. इसके बाद टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कई सवाल पूछे और कहा होली कब है, आखिर कब है होली?
इसके बाद तो खिलाड़ियों में एक-दूसरे को रंगने की ऐसी होड़ मची कि, एक-दूसरे को घसीट-घसीट कर रंग लगाया। इसका अंदाजा आप वीडियो में देखकर तो लगा ही सकते हैं। सीएसके के खेमे में शामिल सभी युवा खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आए और खूब रंग भी लगाया।
Celebrating Holi the "Thala" Way 😁
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 8, 2023
Anbuden Diaries Full 🎥👉 https://t.co/8NqSJ8t4QJ#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/vKI5F3T8G7
प्रशांत सोलंकी को घसीट-घसीट कर लगाया गया रंग
इतना ही नहीं होली की इस मस्ती के बीच तो एमएस धोनी (MS Dhoni Holi Video) के खेमे में एक और नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर शायद आपको अपने बचपन की यादें ताजा हो जाएंगी। दरअसल प्रशांत सोलंकी को रंगने के लिए उनके साथी खिलाड़ियों ने पहले उन्हें जमीन पर घसीटा और काफली दूर तक ले जाने के बाद उन्हें गुलाल से रंगा. आप वीडियो के अंत में माही को देख सकते हैं। हालांकि इस दौरान वो पूरी तरह से साफ-सुथरे दिखे। लेकिन, खाते वक्त उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं जरूर दी.
यह भी पढ़ें: WPL का दिल छू लेने वाला मोमेंट, लाइव मैच में हर्षा भोगले ने विदेशी खिलाड़ी को खिलाया ‘बर्गर’, VIDEO वायरल