गोल्फ के मैदान में एक साथ उतरे MS Dhoni और कपिल देव, माही ने लगाया 'हेलिकॉप्टर शॉट', तो कपिल ने बजाई तालियां
Published - 30 Sep 2022, 12:20 PM

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के सफल कप्तानों में शुमार हैं. उन्होंने जिन्होंने ICC द्वारा आयोजित तीनों बड़े इवेंट्स जीते है. चाहे वो टी 20 वर्ल्डकप हो, या वनडे वर्ल्डकप या फिर ICC चैंपियनशिप हो. उन्होंने तीनों प्रारूपों में ही अपना परचम लहराया है. धोनी क्रिकेट के साथ अन्य खेलों में काफी रूची रखते हैं. आपने उन्हें फुटबाल खेलते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर धोनी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें ना ही क्रिकेट और नहीं ना ही फुटबाल खेल रहे हैं. बल्कि वो गोल्फ (Golf) में हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं.
MS Dhoni ने गोल्फ में दिखाया जलवा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/MS-Dhoni-4-1024x512.jpg)
कपिल देव ग्रैंट थ्रियोनशन (Kapil Dev-Grant Thornton Invitational 2022) का आयोजन किया गया. जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी हिस्सा लिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी क्रिकेट के मैदान के बाद गोल्फ में जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान धोनी शानदार शॉट्स खेला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ये पहली बार नही जब धोनी गोल्फ खेलते हुए नजर आए हैं. इससे पहले भी माही ने साल 2019 में मेटूचेन गोल्फ और कंट्री क्लब में हिस्सा लिया था, जो धोनी का पहला गोल्फ टूर्नामेंट था. इस बात में किसी कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि उनके अंदर खास टैलेंट है. इसीलिए क्रिकेट संन्यास लेने के बाद मिस्टर कूल अलग-अलग स्पोर्ट्स में हिस्सा लेते हुए नजर आते हैं.
https://twitter.com/TheDhoniEra/status/1575750538423324672
कुछ ऐसा रहा धोनी का करियर...
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/Chennai-super-kings-player-ishwar-pandey-on-ms-dhoni-1024x576.jpg)
साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले ने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने वनडे-टी20 से भी संन्यास लेकर अपने फैंस को चौंका दिया था. उन्होंने 15 अगस्त, साल 2020 अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो किया और लिखा कि मुझे शाम 7.29 बजे से रिटायर्ड माना जाए. उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले टीम इंडिया के लिए कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं.
अगर उनके क्रिकेटिंग करियर पर नजर डाली जाए तो, धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 मुकाबले खेले. साल 2004 से शुरू हुए इंटरनेशनल करियर में उन्होंने कुल 15 हजार से ज्यादा रन, 16 शतक और विकेटकीपिंग में 800 से ज्यादा कैच लपके हैं और आईपीएल में 234 मैच के साथ उनका खेलना जारी है.
Tagged:
MS Dhoniऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर