एमएस धोनी ने जीता दिल, पवेलियन लौटते हुए फैंस को दिया ये खास तोहफा, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MS Dhoni ने जीता दिल, पवेलियन लौटते हुए फैंस को दिया ये खास तोहफा, VIDEO हुआ वायरल

रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सनसनी मचा दी है। चंद गेंदों पर ताबड़तोड़ रन बना उन्होंने महफ़िल लूट ली। इसके बाद पवेलियन लौटते वक्त एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक फैन को ऐसा तोहफा दिया, जिसे हासिल कर वह खुशी से झूम उठा।  वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

MS Dhoni ने अपने फैन को दिया खास तोहफा 

  • रविवार की रात को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला खेला गया। वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए ऋतुराज गायकवाड की टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा।
  • इस दौरान खुद कप्तान ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे और एमएस धोनी (MS Dhoni) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। इन तीनों ही बल्लेबाजों के बल्ले ने जमकर आग उगली। एमएस धोनी ने महज चार गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाए।
  • उनकी इस पारी से दर्शक बहुत खुश हुए। इसके अलावा माही के एक जेस्चर से भी प्रशंसक प्रभावित नजर आ रहे है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एमएस धोनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
  • इसमें वह अपनी बैटिंग खत्म कर वापस पवेलियन लौटते दिखाई दिए। तभी उन्हें सीढ़ियों पर गेंद मिलती है, जिसको वह अपनी लेडी फैन को दे देते हैं। इसके बाद वह फैन खुशी से झूमती नजर आई।

चेन्नई के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

  • बात की जाए चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की तो सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पांच रन और रचिन रवींद्र 21 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद ऋतुराज गायकवाड और शिवम दुबे के बल्ले ने तबाही मचाई। गेंदबाजों की रिमांड लेते हुए दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ रन बटोरें।
  • ऋतुराज गायकवाड ने 40 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे 38 गेंदों पर 66 रन बनाकर नाबाद रहें। अंत में आकर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने माहौल ही बदल डाला। छक्कों की हैट्रिक जड़ उन्होंने 4 गेंदों पर 20 रन बनाए।
  • मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के लिए चेन्नई के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक पाना काफी मुश्किल साबित हुआ। हार्दिक पंड्या दो सफलताएं हासिल की। जेराल्ड कट्ज़ी और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट ली। इस प्रदर्शन के चलते सीएसके ने 20 ओवर में 206 रन बना दिए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni Mumbai Indians MI vs CSK IPL 2024