New Update
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रविवार को एमएस धोनी (MS Dhoni) संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया एक तस्वीर साझा कर चेन्नई के फैंस ने खास गुजारिश की थी कि मैच खत्म होने के बाद वो स्टेडियम से बाहर न जाए।
तब से ही प्रशंसक यह जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिरी मामला है क्या! वहीं, अब इस राज से पर्दा उठ गया है। राजस्थान पर जीत दर्ज कर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने फैंस को खास तोहफा दिया है।
MS Dhoni ने अपने फैंस को दिया खास तोहफा
- 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 61वां मुकाबला खेला गया। मैच शुरू होने से पहले चेन्नई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था।
- इसमें उन्होंने स्टेडियम में मौजूद फैंस से गुजारिश की थी कि वे मैच खत्म होने के बाद रुके। हालांकि, तब से ही सब तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे। लेकिन राजस्थान रॉयल्स को कड़ी शिकस्त दे देने के बाद खुलासा हो गया है कि फ्रेंचाइजी ने ऐसा क्यों कहा।
- दरअसल, सीएसके का आईपीएल 2024 में यह आखिरी होम मैच था। इसलिए फ्रेंचाइजी ने फैंस को तोहफा देने का फैसला किया। पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने दर्शकों को धन्यवाद कहा और उन्हें गेंदें भी दी।
- इस बीच सुरेश रैना भी एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ फैंस को बॉल गिफ्ट करते दिखाई दिए। दूसरी ओर, स्टेडियम में उपस्थित प्रशंसक भी काफी खुश नजर आए। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा ही।
यहां देखें वीडियो -
34 seconds of pure Yellove 💛#CSKvRR #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLinHindi pic.twitter.com/QWuPq6c3yt
— JioCinema (@JioCinema) May 12, 2024
चेन्नई ने दर्ज की 5 विकेट से जीत
- बात की जाए मैच की तो टॉस जीतकर कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुई। राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने पांच विकेट के नुकसान पर 142 रन का लक्ष्य रखा।
- रियान पराग के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से अच्छी पारी देखने को नहीं मिली। दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही।
- लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी पारी की मदद से टीम ने 18.2 ओवर में ही 145 रन बना दिए और 5 विकेट से मैच अपने नाम किया। वह 41 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, सीएसके की ओर से भी बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां