MS Dhoni: भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार एमएस धोनी ने साल 2022 में इंटरनेशनल से दुरी बनाई. लेकिन उनकी लोकप्रियता में आज भी कोई कमीं नहीं हैं. वह अब आईपीएल में सीएसके की ओर से हिस्सा लेते हैं. इस दौरान उनका ह्यूज फैन बेस देखने को मिलता है. आज की तरीख में एमस धोनी (MS Dhoni) के करोड़ों फैंस पुरी दुनिया में मौजूद है, जो माही की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. रक्षाबंधन के इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर माही का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने नन्हें फैंस को ऑटोग्राफ देने के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
MS Dhoni ने बना दिया फैन का दिन
इस बात से हर कोई वाकिफ है कि हर उम्र के लोग एमएस धोनी (MS Dhoni)के फैन है. उन्होंने, जो भारतीय टीम के लिए किया है वह अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है और शायद इसलिए उनके फैंस की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इन दिनों भी माही का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने नन्हें फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे हैं. उनका ऑटोग्राफ मिलने के बाद नन्हें फैंस भी खुश हो जाते हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. माही के फैंस वीडियो को पसंद करने के साथ-साथ अपनी प्रतिक्रिया भी देते हुए नज़र आ रहे हैं.
MS Dhoni giving autographs to cute little fans. pic.twitter.com/i5MwRF2TNS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 31, 2023
आईपीएल 2023 में दिखा था जनसैलाब
आईपीएल 2023 के दौरान भी एमएस धोनी (MS Dhoni) की लोकप्रियता देखने को मिली थी. माही आईपीएल के दौरान जिस भी शहर में मैच खेलते थे उस मैदान का रंग पीला हो जाता था. उनके चाहने वाले आज दुनिया भर में मौजूद है. भारत में उन्हें जो प्यार और सम्मान मिलता है वह शायद दूसरे खिलाड़ियो को नहीं मिलता है. बहरहाल इस तरह की वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल होती रहती है. फिलहाल ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
शानदार रहा है MS Dhoni का करियर
एमएस धोनी (MS Dhoni)ने भारतीय टीम के लिए 90 टेस्ट मैच में 38.09 की औसत के साथ 4876 रन बनाए हैं. इसके अलावा 350 वनडे मैच में पूर्व कप्तान ने 50.57 की औसत के साथ 10773 रन बनाए हैं. वहीं 98 टी-20 मैच मैच में धोनी के नाम 1617 रन दर्ज हैं. उन्होंने टेस्ट मैच में 6 शतक, वनडे में 10 शतक जड़ा है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा