एमएस धोनी के जिगरी दोस्त ने हार्दिक पंड्या नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अगला कपिल देव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MS Dhoni के जिगरी दोस्त ने हार्दिक पंड्या नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अगला कपिल देव

MS Dhoni: टीम इंडिया के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो गई है. बुधवार को न्यू यॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कम्पनी ने अपने अभियान का पहला मुकाबला खेला. लेकिन इससे पहले एमएस धोनी के जिगरी दोस्त ने टीम इंडिया के एक युवा खिलाड़ी को पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव से कंपेयर किया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि उन्होंने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को नजरअंदाज़ कर इस खिलाड़ी को चुना.

MS Dhoni के जिगरी दोस्त का बड़ा बयान

  • दरअसल, हाल ही में एमएस धोनी (MS Dhoni) के जिगरी दोस्त और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा कि शिवम दुबे अगर गेंदबाज़ी करते रहेंगे तो वह दूसरे कपिल देव बन सकते हैं. स्टीफन फ्लेमिंग ने दावा किया,
  • "अगर वह गेंदबाजी करते हैं तो मानो कपिल देव को देख रहे हों. उन्होंने काफी मेहनत की है. आईपीएल के दौरान भी उन्होंने गेंदबाजी की प्रैक्टिस जारी रखी.
  • वहां कई खिलाड़ी थे जो ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते थे, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर रूल की वजह से ऐसे खिलाड़ियों का कमाल देखने को नहीं मिला. यह थोड़ा निराशाजनक है.
  • ह अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं और उनका लोड भी बढ़ाया गया है. सही परिस्थिति में उनका सामना करना मुश्किल हो सकता है, खासकर धीमी पिचों पर.

Hardik Pandya को किया नजरअंदाज़

  • गौरलतब है कि स्टीफन फ्लेमिंग ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को नज़रअंदाज़ कर शिवम दुबे को टीम इंडिया का दूसरा कपिल देव बताया.
  • साथ ही उन्होंने कहा कि शिवम दुबे (Shivam Dube) का सही इस्तेमाल किया जाना चाहिए, ताकि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके. उन्होंने कहा,
  • ऐसी पिचों पर उनकी कटर और धीमी गेंदें कारगर साबित हो सकती हैं. वह टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं और उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है.
  • उन्हें कैसे इस्तेमाल किया जाता है, यह काफी अहम है. इम्पैक्ट प्लेयर रूल में तो यह साफ था. उन्हें स्पिनरों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था."
  • बता दें कि शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान वह 145.26 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा 21 मैच में गेंदबाज़ी करते हुए शिवम दुबे ने 8 विकेट झटकी है.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni indian cricket team hardik pandya kapil dev Shivam Dube