22 गेंदों में 88 रन,,, धोनी के दोस्त ने दिलीप ट्रॉफी में मचाया गदर, तूफानी शतक ठोककर टीम इंडिया में एंट्री की ठोकी दावेदारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
ms dhoni friend dhruv-shorey-scored century 135 runs in 211 balls duleep trophy 2023

भारत की घरेलू क्रिकेट दिलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) आज यानी 28 जून 2023 से शुरू हो गई है। पहला मैच नॉर्थ जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीम के बीच खेला जा रहा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नॉर्थ जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन की भिड़ंत हो रही है। इस मैच में नॉर्थ जोन की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले ही दिन बल्लेबाजी करते हुए एमएस धोनी (MS Dhoni) के चहेते खिलाड़ी ने दिलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023)में धमाल मचा दिया है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

MS Dhoni के दोस्त ने ठोका शतक

Dhruv Shorey

दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि ध्रुव शौरी हैं। दिलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023)के पहले ही मैच में नॉर्थ जोन के ओपनर ने कहर बरपा दिया है। इस मैच में ध्रुव शौरी ने शतकीय पारी खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ध्रुव शौरी ने शतकीय पारी खेल टीम इंडिया में एंट्री की दवा ठोक दिया है। उन्होंने इस मैच में 135 रनों की तूफानी पारी खेली है। इस दौरान ध्रुव शौरी ने 211 गेंदों का सामना किया और कुल 22 चोक दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 63 का रहा.

किशन सिंघा ने ध्रुव शौरी को आउट किया

इस दौरान किशन सिंघा ने ध्रुव शौरी को जोनाथन के हाथों कैच आउट कराया। उनकी पारी की बदौलत नॉर्थ जोन की टीम चायकाल तक 6 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाने में सफल रही है। इसके अलावा खबर लिखे जाने तक निशांत संधू और पुलकित नारंग क्रीज पर मौजूद हैं।

ध्रुव शौरी MS Dhoni की कप्तानी में CSK का हिस्सा

Dhruv Shorey Dhruv Shorey

आपको बता दें कि ध्रुव शौरी तब सुर्खियों में आए जब धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया. हालांकि ध्रुव शौरी को सिर्फ 2 मैच ही मिले. 2018 सीजन में उन्होंने एक मैच खेला था, जबकि 2019 में इस खिलाड़ी ने दूसरा मैच खेला था. ध्रुव शोरे 2019 के बाद से आईपीएल में नजर नहीं आए हैं।

इसके अलावा ध्रुव शोरे के करियर की बात करें तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 50 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले हैं, 60 लिस्ट ए मेल खाता है. और 41 टी20 क्रिकेट. उन्होंने फर्स्ट क्लास में 3679 रन, लिस्ट ए में 1945 रन और 886 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

Dhruv Shorey duleep trophy