विदेशी लीग में भारत की नाक कटा रहा है एमएस धोनी का यह जिगरी यार, नहीं रखी माही की लाज

Published - 24 Aug 2023, 12:36 PM

विदेशी लीग में भारत की नाक कटा रहा है एमएस धोनी का यह जिगरी यार, नहीं रखी माही की लाज

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL में सीएसके की तरफ से खेलते हैं. अपनी कप्तानी में इस टीम को 5 बार चैंपियन बना चुके इस खिलाड़ी की खूबी है खिलाड़ियों से उनका बेस्ट प्रदर्शव करवाना. कई ऐसे खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन उनकी अपनी राष्ट्रीय टीमों या फिर दूसरी IPL फ्रेंचाइजियों में अच्छा नहीं रहा. वे भी धोनी (MS Dhoni) की सीएसके में आकर चमके. IPL 2023 में इसका सबसे बड़ा उदाहरण थे अजिंक्य रहाणे. हालांकि धोनी का एक और भरोसेमंद खिलाड़ी जो इस समय में विदेशी लीग में खेल रहा है वो निराशाजनक प्रदर्शन कर अपना और देश का नाम खराब कर रहा है.

MS Dhoni के दोस्त ने किया बुरी तरह निराश

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

चेन्नई सुपरकिंग्स के सीनियर खिलाड़ी अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) IPL से संन्यास के बाद सीपीएल में खेल रहे हैं. सीपीएल खेलने वाले वे दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. हालांकि उनकी सीपीएल में शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. अपने पहले ही मैच में वे जमैका तालावास के खिलाफ वे बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें सलमान इरशाद ने आउट किया. शून्य से शुरुआत करने वाले इस बल्लेबाज का सीजन कैसा रहता है. ये देखना होगा.

सीएसके के थे अहम सदस्य

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) चेन्नई सुपरकिंग्स के बेहद अहम खिलाड़ी रहे हैं और पिछली दो खिताबी जीतों में उनकी अहम भूमिका रही है. IPL 2023 में भी वे फिल्डिंग करते नहीं दिखे लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें लगभग सभी मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर (बल्लेबाज) के रुप में खिलाया. फाइनल में उन्होंने अपना इम्पैक्ट दिखाय़ा भी और दो छक्के लगाते हुए सीएसके की जीत में बड़ा योगदान दिया.

ऐसा रहा है अंबाती रायुडू का IPL करियर

Ambati Rayudu

अंबाती रायुडू का IPL करियर बेहतरीन रहा है. वे इस लीग के सर्वाधिक सफल बल्लेबाजों में रहे हैं. मुंबई और चेन्नई की तरफ से खेलने और खिताब जीतने वाले इस खिलाड़ी ने लीग में 204 मैच खेले हैं. इसमें 28.31 की औसत से उन्होंने 4332 रन बनाए हैं. इसमें 22 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. उनका टॉप स्कोर नाबाद 100 रन रहा है.

ये भी पढ़ें- एशिया कप में भारत के खिलाफ उतरेगी पाकिस्तान की सबसे खतरनाक प्लेइंग XI, 20 ओवर में ही कर देगी टीम इंडिया का काम तमाम

Tagged:

MS Dhoni CPL 2023 Ambati Rayudu
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.