भाई बना नेता, तो बड़ी बहन ने हासिल की टीचर की नौकरी, बेहद साधारण सा जीवन जीता है MS Dhoni का पूरा परिवार
Published - 10 Dec 2022, 07:02 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं. उन्होंने अपने राज में टीम इंडिया को ICC के तीनों बड़े फॉर्मेट में चैंपियन बनाया है. लेकिन हम इस लेख में धोनी के क्रिकेट की उपलब्धियों की बात नहीं करेंगे. क्योंकि अगर हम उनके कामयाबी के बारे में बात करेंगे तो शायद उसके लिए शब्द भी कम पड़ जाएं.
आज इस आर्टिकल के जरिए हम उनके परिवार के सदस्यों से आपको रूबरू करवाएंगे. जो नाम कमाने के बाद भी मीडिया की लाइमलाइट से कोसो दूर रहते हैं और साधारण सा जीवन जीने में विश्वास रखते हैं.
धोनी का जन्म रांची के छोटे से गांव में हुआ था
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/MD-Dhoni-3-1024x683.webp)
धोनी एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी है जिनका जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची, झारखंड में हुआ था, वे मूल रूप से उत्तराखंड के राजपूत परिवार के थे, उनके पिता का नाम पान सिंह और माता का नाम देवकी देवी है. उनके पिता मेकॉन स्टील के रिटायर्ड कर्मचारी हैं माता जी हाउस वाइफ है.
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट का वो नाम है जो हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में निवास करता है. लेकिन धोनी को इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. रांची के छोटे से गांव से निकल विश्व क्रिकेट पर अपना परचम लहराना तो आप समझ सकते हैं. उन्होंने कितनी कड़ी मेहनत की होगी. उन्होंने 10वीं क्लास के बाद ही क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया
बड़ा भाई बन गया नेता, तो बड़ी बहन हैं शिक्षक
धोनी के बड़े भाई का नाम नरेन्द्र सिंह धोनी (Namenda Singh Dhoni) है. जो पेशे से समाजवादी पार्टी (सपा) के सक्रिय नेता रहे हैं. लेकिन अब वो राजनीति से भी दूर हो चुके हैं. नवम्बर 2007 में नरेंद्र ने शादी की. वर्तमान में वह पत्नी और 2 बच्चों के साथ रांची में रहते हैं. वहीं धोनी की सफलता में उनकी बहन जयंती (Jayanti) का बहुत बड़ा योगदान माना जाता है.
जिसका जिक्र धोनी के जीवन पर बनी फिल्म एसएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी में बताया गया है. बता दें कि धोनी(MS Dhoni) की बहन जयंती एक स्कूल में इंग्लिश टीचर हैं उनकी शादी हो चुकी है और उनके पति का नाम गौतम गुप्ता है तो वहीं इस बात को बेहद कम लोग जानते हैं.
साधारण जीवन जीता है धोनी का पूरा परिवार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/MD-Dhoni.jpg)
जिस खिलाड़ी यानी धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट की दुनिया में नाम चलता हो और उसका परिवाप बेहद साधारण जीवन जीता हो तो यह बात थोड़ा विचलित कर सकती है. लेकिन यह सच है. महेंद्र सिंह धोनी का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. उनके पिता पान सिंह धोनी और उनकी मां देवकी धोनी बेहद साधारण ढंग से अपना जीवन यापन करते हैं.
धोनी की खुद सोशल मीडिया के इस युग में अपना को दूर रखते हैं. वह सालों साल सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. इस बात का अंदाजा आप यहा से लगा सकते हैं कि जब पीएम मोदी ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर हर भारतवासी से तिरंगा प्रोफाइल फोटो लगाने की अपनी की थी. उसके बाद से धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कोई फोटो शेयर नहीं किया.
यह भी पढ़े: IPL से संन्यास लेने के बाद अब इस विदेशी लीग का दामन थामेंगे MS Dhoni? जल्द हो सकता है आधिकारिक ऐलान