VIDEO: एमएस धोनी ने विकेट लेने के लिए आजमाया विराट कोहली वाला टोटका, अगली 2 गेंदों में बल्लेबाज हुआ OUT

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: MS Dhoni ने विकेट लेने के लिए आजमाया विराट कोहली वाला टोटका, अगली 2 गेंदों में बल्लेबाज हुआ OUT

MS Dhoni: सोमवार 8 अप्रैल को सीएसके बनाम केकेआर के बीच आईपीएल 2024 का मैच नंबर 22 चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऋतुराज की अगुवाई वाली सीएसके ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और मेहमान केकेआर को गेंदबाज़ी का न्योता पेश किया. केकेआर की बल्लेबाज़ी के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni)विकेट के पीछे से एक टोटका करते हुए नज़र आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MS Dhoni ने किया टोटका!

  • इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 12वें ओवर में फिरकी गेंदबाज़ महीष तीक्षणा के ओवर में विकेट के पीछे से टोटका किया. उन्होंने विकेट पर से गिल्ली को उठाकर दुबारा से रख दिया.
  • इसके 2 गेंद बाद ही केकेआर को रमनधीर सिंह के रूप में 5वां झटका लगा, जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि कैप्टन कूल ने विकेट गिराने के लिए टोटका किया.
  • हालांकि माही ने ऐसा टोटके करने के लिए नहीं किया बल्कि वे गिल्ली और स्टंप के बीच सेंसर की दूरी को माप रहे थे. बहरहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो -

केकेआर को मिली खराब शुरुआत

  • टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला सीएसके के लिए सही साबित हुआ. सीएसके के फिरकी गेंदबाज़ों ने इस मैच में केकेआर के बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा.
  • सलामी बल्लेबाज़ फील साल्ट गोल्डेन डक का शिकार हुए, जबकि सुनील नरायण ने 20 गेंद में 27 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा वैंकटेश अय्यर ने भी 19 रन बनाए. केकेआर का टॉप ऑर्डर बुरी तरीके से इस मैच में बिखर गया.

विराट कोहली करते रहते हैं टोटका

  • विराट कोहली  (Virat Kohli)अक्सर मैच में विरोधी टीम का विकेट गिराने के लिए कुछ न कुछ टोटका करते रहते हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली गई थी.
  • जिसका पहला मुकाबला सेंचूरिएयन में खेला गया था. इस मैच में विराट कोहली ने स्टम्प के बीच रखी गिल्लियों को आपस में बदल दिया था, जिसके बाद बुमराह ने अगले ही ओवर में साउथ अफ्रीक के बल्लेबाज़ कीगन पीटरसन को आउट कर दिया था.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स ने किया हैरी ब्रुक के रिप्लेसमेंट का ऐलान, प्लेइंग-XI को मजबूत करने के लिए इस घातक खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

Virat Kohli MS Dhoni CSK vs KKR IPL 2024