RCB vs CSK: जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने किया खुलासा, क्यों मोईन अली से नहीं कराई गेंदबाजी

author-image
Sonam Gupta
New Update
MS Dhoni

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेटों से जीत अपने नाम की है। इस जीत के साथ ही MS Dhoni की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है। इस मैच में CSK ने पहले टॉस जीता और फिर फिर मैच को भी अपने नाम कर लिया। टीम के कप्तान एमएस धोनी ने शानदार जीत के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की। साथ ही बताया कि उन्होंने ड्वेन ब्रावो से क्या खास बात कही थी, जिसके बाद उन्होंने लाजवाब गेंदबाजी की।

MS Dhoni का बदला माइंड और बदल गया गेम

MS Dhoni

यूएई में खेले जाने वाले मैचों में ओस की अहम भूमिका होती है। RCB के खिलाफ मिली जीत के बाद CSK कप्तान MS Dhoni ने भी यही है कि वह ओस को लेकर परेशान थे। साथ ही उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने ड्रिंक्स के बाद मोईन को एक छोर से गेंदबाजी के लिए कहा था, लेकिन फिर उनका माइंड चेंज हुआ और उन्होंने ब्रावो को अटैक पर लगाया। फिर तो ब्रावो ने मैच RCB के पंजे से छीन लिया। माही ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा,

"हम ओस को लेकर चिंतित थे और हमने पिछले सीजन में उसे देखा था। उन्होंने शानदार शुरुआत की और आठवें या नौवें ओवर के बाद पिच थोड़ी स्लो हो गई। पडिक्कल जिस तरह से एक छोर से बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे जडेजा का स्पेल काफी अहम था। मैंने मोईन से कहा कि वह ड्रिंक्स के दौरान एक छोर से गेंदबाजी करेगा, लेकिन फिर मैंने अपना मन बदल लिया। मैंने फैसला किया कि ब्रावो को गेंदबाजी करनी चाहिए क्योंकि जितना अधिक आप उन्हें देर से लाते हैं, तो उनके लिए इन मुश्किल परिस्थितियों में सीधे चार ओवर करना मुश्किल हो जाता है।"

क्यों भेजा रायडू और रैना को नीचे?

MS Dhoni हमेशा ही बल्लेबाजी इकाई में लेफ्ट-राईट कॉम्बिनेशन को महत्व देते हैं। आज भी उन्होंने इसपर जोर दिया और अंबाती रायडू को नंबर-4 और सुरेश रैना को नंबर-5 पर भेजा। इस बारे में बात करते हुए थाला ने कहा,

"हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है और अपनी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को समझा है। यहां तीनों मैदान अलग-अलग हैं। यह सबसे स्लो है। मुझे लगा कि यहां बल्लेबाजी के दौरान लेफ्ट-राईट कॉम्बिनेशन महत्वपूर्ण था। हम काफी लेफ्टी के साथ डीप बैटिंग करते हैं और ये सभी किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने के लिए अच्छे हैं, यही वजह है कि हमने रैना और रायुडू को बाद में भेजा।"

MS Dhoni ने ब्रावो से कही थी खास बात

ms dhoni

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की थी और विराट कोहली - देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी 112 रनों की साझेदारी पर पहुंच चुकी थी। तभी ड्वेन ब्रावो ने कोहली को आउट कर साझेदारी को तोड़ा और CSK की मैच में वापसी कराई। इसके बाद अपने कोटे के 4 ओवर में ब्रावो ने सिर्फ 24 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए, जिसके चलते RCB बहुत बड़े लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ब्रावो को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। अब MS Dhoni ने ब्रावो के बारे में बात करते हुए कहा,

"ब्रावो फिट हैं और वह अच्छा खेल दिखा रहे हैं। मैं उसे अपना भाई कहता हूं और हमारे बीच हमेशा इस बात को लेकर झगड़ा होता है कि क्या उसे स्लोवर गेंद फेंकनी चाहिए। लेकिन अब हर कोई जानता है कि उसके पास स्लोवर बॉल है, इसलिए मैंने उसे एक ओवर में छह अलग-अलग गेंद फेंकने को कहा।"

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आईपीएल 2021