IPL 2024 से पहले MS Dhoni के चेले को तगड़ा झटका, इस हरकत की वजह से बीसीसीआई करने वाली है बैन!
IPL 2024 से पहले MS Dhoni के चेले को तगड़ा झटका, इस हरकत की वजह से बीसीसीआई करने वाली है बैन!

MS Dhoni: आईपीएल के 17 वें सीजन की शुरुआत मार्च के आखिरी सप्ताह से होनी है. सीएसके कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए ये आखिरी सीजन हो सकता है. इसलिए धोनी और टीम के सभी खिलाड़ी इस सीजन को जीतने और यादगार बनाने के लिए रणनीति पर काम करने लगे हैं. इसी बीच कप्तान के लिए एक बुरी खबर आई है जो टीम के बेहद अहम खिलाड़ी से जुड़ी हुई है.

MS Dhoni का खिलाड़ी मुश्किल में

Deepak Chahar
Deepak Chahar

आईपीएल 2024 से पहले सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) मुश्किल में हैं. इसकी वजह टीम के सबसे महंगे और अहम खिलाड़ियों में से एक दीपक चाहर (Deepak Chahar) हैं. दरअसल, चाहर बीसीसीआई (BCCI) की रडार में आ गए हैं और बोर्ड उनके लिए खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो सीएसके के लिए बड़ा झटका होगा.

क्यों बढ़ी इस खिलाड़ी की परेशानी?

Deepak Chahar
Deepak Chahar

दीपक चाहर (Deepak Chahar) की परेशानी बढ़ने का कारण वे खुद हैं. भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. बोर्ड ने उन खिलाड़ियों को जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने का आदेश दिया था. इन खिलाड़ियों में दीपक चाहर का नाम भी शामिल है. दीपक चाहर को उत्तरप्रदेश की तरफ से रणजी खेलना था लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के आदेश के बावजूद वे रणजी में नहीं खेल रहे हैं और इस वजह से वे बोर्ड की रडार में आ गए हैं.

बोर्ड ले सकता है एक्शन

Jay Shah
Jay Shah

दीपक चाहर (Deepak Chahar) का रणजी ट्रॉफी न खेलना उनके लिए भारी पड़ सकता है. बीसीसीआई जल्द ही एक नियम लागू करने वाली है जिसके तहत बहाना बनाकर घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार करने वाले खिलाड़ियों पर कार्रवाई हो सकती है. बोर्ड के संभावित एक्शन में खिलाड़ियों को सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर करने के साथ ही IPL खेलने पर भी लगाना है.

अगर दीपक के आईपीएल खेलने पर रोक लगती है तो ये सीएसके और कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए बड़ा झटका होगा. बता दें कि दीपक चाहर ने सीएसके को पीछले सीजन में चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी और 10 मैचों 13 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- अश्विन की इस हरकत से टीम इंडिया को हुआ तगड़ा नुकसान, अंपायर ने LIVE मैच में सुनाया फरमान, भारत की हार तय!

ये भी पढ़ें- सरफराज खान के पिता ने रोहित शर्मा से की खास अपील, तो कप्तान ने दिया ऐसा जवाब, VIDEO वायरल