6,6,6,4,4,4... धोनी ने जिसपर खेला 14 करोड़ का दांव, उसने पाकिस्तान को दिया घाव, 225 के स्ट्राइकरेट से कूटे 61 रन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
6,6,6,4,4,4... MS Dhoni ने जिसपर खेला 14 करोड़ का दांव, उसने पाकिस्तान को दिया घाव, 225 के स्ट्राइकरेट से कूटे 61 रन

MS Dhoni: आईपीएल 2024 का आगाज़ होने में अब तीन महीने से भी कम का समय बचा है. सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट टुकी है. आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स भी आगामी सीज़न में कई नए स्टार खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी. आगामी सीज़न से पहले एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने अपने दल में एक धमाकेदार बल्लेबाज़ की एंट्री कराई थी.

अब इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान जैसी अक्रामक पेस अटैक के सामने धुआंधार पारी खेलकर तहलका मचा दिया है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 से पहले अपनी घातक बल्लेबाज़ी का परिचय देने में कामयाब रहा.

काम आया MS Dhoni का दांव

Daryl Mitchell

आईपीएल 2024 ऑक्शन में एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने न्यूज़ीलैंड के घातक बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को 14 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. हालांकि उन्होंने भी आईपीएल 2024 से पहले अपनी टीम को निराश नहीं किया. दरअसल पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है, जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार 12 जनवरी को ऑकलैंड में खेला गया. इस मैच में कीवी टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए डेरिल मिचेल ने समा बांधा दिया और शानदार पारी खेली.

जड़ा तूफानी अर्धशतक

Daryl Mitchell

डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell)ने इस मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगा दी और अपनी पेस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर पाकिस्तान को बैकफुट पर ढकेल दिया था. उन्होंने इस मैच में 27 गेंद में 61 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के अपने नाम किया. खास बात ये रही कि उन्होंने 225.93 के स्ट्राइक रेट के साथ रन कूटे. उनकी इस पारी के बाद सीएसके का खेमा काफी खुश होगा.

बेहतरीन करियर के मालिक

Daryl Mitchell

32 साल के डेरिल मिचेल ने विश्व कप 2023 में भी खासा प्रभावित किया. अब तक उन्होंने 20 टेस्ट मैच में 53.78 की औसत के साथ 1452 रनों को अपने नाम किया. वहीं 39 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 52.57 की औसत के साथ 1577 रन बनाए हैं. इसके अलावा 60 मैच का अनुभव रखने वाले मिचेल ने 25.28 की औसत के साथ 1163 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 30 चौके-8 छक्के, रोहित-गिल ने कटाई नाक, तो शिवम दुबे ने बचाई लाज, भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेटों से दी मात

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत, केएल राहुल और ईशान किशन के लिए काल बना ये विकेटकीपर, एक झटके में तीनों को कर डाला टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

MS Dhoni csk NZ vs PAK Daryl Mitchell IPL 2024