पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट जगत के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हर कोई प्यार करता है। वह दुनिया के लोकप्रिय खिलाड़ी माने जाते हैं। उनकी संन्यास की खबर ने क्रिकेट प्रेमियों को झंझोर कर रख दिया था। इसलिए वह अब तक आईपीएल के जरिए अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते नजर आते हैं। उनकी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। फैंस अभी तक इस जीत का जश्न मना रहे हैं। इसी कड़ी में एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
MS Dhoni का मजाकिया वीडियो हुआ वायरल
एमएस धोनी का यह वीडियो उनके जिम का है, जिसमें वह अपने फैन्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवीं बार चैंपियन बनने की खुशी मना रहे हैं। जिम सेशन के दौरान उनके दोस्त केक लेकर आए और पूर्व खिलाड़ी ने सेलिब्रेट किया। वहीं, केक काटने के बाद एमएस धोनी ने ऐसा सवाल पूछा जिसको सुनकर सब हंसने लगे। उन्होंने (MS Dhoni) केक खाते हुए मजाकिया अंदाज में पूछा कि,"हम खिलाएंगे, कौन-कौन कहा रहा है और कौन-कौन डाइटिंग पर है वो बताओ?" इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाते दिखे। वहीं, उनके इस वीडियो पर फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
MS Dhoni celebrating CSK's 5th title in Ranchi. pic.twitter.com/nPQu22RmEZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 26, 2023
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
MS Dhoni ने CSK को बनाया पांचवीं बार चैंपियन
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की पांच बार चैंपियन बन चुकी है। साल 2023 में सीएसके ने पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। इंडियन टी20 लीग में चेन्नई सुपर किंग्स को विजेता बनाने वाले एमएस धोनी (MS धोनी) ही रहे हैं. हालांकि, आईपीएल 2022 में फ्रेंचाइजी ने कप्तान बदलने की कोशिश की थे, लेकिन उनका ये एक्सपेरिमेंट बुरी तरह फ्लॉप हुआ और टीम के लिए ये संस्करण किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। क्योंकि आईपीएल के 15वें सीजन में सीएसके 14 में से चार ही मैच जीत सकी थी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर