BCCI में धोनी की दादागिरी! 16 की औसत वाले को बनाया कप्तान, अब खुद संभालेंगे टीम इंडिया में यह अहम जिम्मेदारी
Published - 15 Jul 2023, 10:57 AM

Table of Contents
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमिटी ने एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम इंडिया (Team India) का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया है। लेकिन भारतीय बोर्ड के इस फैसले से क्रिकेट फैंस कुछ खास खुश नजर नहीं आए हैं। ऋतुराज गायकवाड को कप्तान नियुक्त करने के बाद फैंस के दिल में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस फैसले के पीछे एमएस धोनी (MS Dhoni) का भी हस्तक्षेप माना जा रहा है।
MS Dhoni की सलाह पर ऋतुराज बने कप्तान!
ऋतुराज गायकवाड का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन भले ही शानदार रहा हो लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। टी20 इंटरनेशनल के नौ मुकाबलों में उनका औसत 16 का रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ के इन आंकड़ों को देखने के बाद फैंस बीसीसीआई के उन्हें कप्तान बनाने के फैसले से काफी निराश हैं। इसके अलावा फैंस का मानना है कि टेस्ट, वनडे या टी20 किसी भी फॉर्मेट में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह अभी स्थायी नहीं है तो ऐसे खिलाड़ी को कप्तान कैसे बनाया जा सकता है!
यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स के लिए BCCI ने रवाना की घटिया 15 सदस्यीय टीम, प्लेट में रखकर दी पाकिस्तान को जीत
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए हैं फ्लॉप साबित
गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्लॉप रहे हैं, इसके बाद भी उन्हें एशियन गेम्स में खेलने का मौका दिया गया है। उन्होंने 9 टी20 इंटरनेशनल मैच में 135 रन और एक वनडे मैच में 19 रणं बनाए हैं। वहीं, कुछ क्रिकेट प्रेमी का कहना है कि एमएस धोनी की सिफारिश के चलते बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड को टीम में जगह दी है। हालांकि, ये सब बातें महज अफवाहें हैं क्योंकि 26 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बूते ही टीम में जगह बनाई है। अब उनके पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।
एमएस धोनी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
इसके साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एमएस धोनी एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम के मेंटोर भी नियुक्त किए जा सकते हैं। इससे पहले टी20 विश्वकप 2022 में पूर्व कप्तान को यही जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण को एशियन गेम्स 2023 में हेडकोच की भूमिका दी जा सकती है लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर