MS Dhoni: भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद से लगभग 12 साल हो गए टीम इंडिया ने इस प्रारूप में कोई खिताब नहीं जीत पाई. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि धोनी 12 साल का वनवास खत्म करेंगे ?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में धोनी को भारतीय क्रिकेट का मेंटॉर नियुक्त किया सकता है. ऐसे में धोनी साल 2015 में वर्ल कप खेलने वाले 8 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं. इन खिलाड़ियों ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
MS Dhoni खत्म करेंगे12 साल का वनवास
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) सबसे सफल कप्तानों में से एक है. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया तीनों प्रारूप में चैंपियन बनी है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई विश्व कप 2023 में धोनी को भारतीय क्रिकेट का मेंटॉर नियुक्त किया सकता है.
इससे पहले साल 2021 में धोनी को टी20 विश्व कप में मेंटॉर नियुक्तकिया जा चुका है. धोनी के मार्गदर्शन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों काफी मद्द मिल सकती है.
धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद से लगभग 12 साल हो गए टीम इंडिया ने इस प्रारूप में कोई खिताब नहीं जीत पाई. ऐसे में धोनी 12 साल के वनवास को खत्म करना चाहेंगे
2015 विश्व कप खेलने वाले इन 8 प्लेयर्स की सीधी एंट्री
टीम इंडिया एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में साल 2015 में दूसरी बार फाइनल में पहुंचने एक कदम दूर रह गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में विश्व कप के फाइनल में भारत को 95 रनों से धूल चटा दी थी.
ऐसे अगर धोनी को साल 2023 में विश्व कप के लिए मेंटॉर बनाया जाता है तो वह 2015 विश्व कप खेलने वाले इन 8 प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं. जिसमें अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, आर.अश्विन को चुन सकते है. ये सभी खिलाडी मौजूदा समय में भारत के लिए खेल रहे हैं.
World Cup 2023 की 18 सदस्यीय भारतीय टीम : रोहित शर्मा (C) शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (WK) शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक आर, अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव