GT vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले राष्ट्रगान गाया. मैच से पहले राष्ट्रगान का होना नई बात नहीं है. अंतराष्ट्रीय मैचों में हम भारत का राष्ट्रगान होते कई बार देख चुके हैं और ऐसा देश को सम्मान देने के भाव से किया जाता है. IPL 2023 के फाइनल मैच से पहले हुए राष्ट्रगान के दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का अलग ही रुप दिखा जो वायरल हो रहा है.
भावुक नजर आए धोनी-हार्दिक
गुजरात और चेन्नई के बीच हुए फाइनल मैच से पहले हुए राष्ट्रगान में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मौजूद रहे और सभी ने समान भाव से राष्ट्रगान गाया लेकिन चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस दौरान काफी भावुक नजर आए. धोनी को जहां उनके स्वभाव के मुताबिक अपने भावों पर काबू पाते देखा गया तो वहीं हार्दिक पांड्या अपनी जर्सी से आंसू पोछते नजर आए. राष्ट्रगान का वीडियो और धोनी-हार्दिक का भाव सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
I love #India #nationalanthem #CSKvGT #GTvsCSK #MSDhoni #HardikPandya @ChennaiIPL @123perthclassic pic.twitter.com/Dci6XVFWIS
— Imran_bhai (@urs_imran_bhai) May 29, 2023
कौन मारेगा बाजी?
गुजरात और चेन्नई के बीच हो रहे इस मैच को गुरु और चेले के बीच लड़ाई माना जा रहा है. हार्दिक पांड्या शुरु से ही महेंद्र सिंह धोनी को अपना गुरु मानते आ रहे हैं. इस फाइनल में उनका सामना गुरु से ही पड़ रह गया है. पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई गुजरात को हरा चुकी है अब देखनां है कि फाइनल में बाजी किसके हाथ लगती है.
चेन्नई करेगी मुंबई की बराबरी या गुजरात का होगा जलवा
फाइनल मैच अगर चेन्नई जीतती है तो ये उसका पांचवा IPL खिताब होगा और वो सर्वाधिक खिताब जीतने के मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. वहीं अगर गुजरात जीतती है तो फिर लगातार ये उसका दूसरा खिताब होगा और वो लगातार दो बार विजेता बनने के मुंबई और चेन्नई के रिकॉर्ड की बराबरी करेगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2023 खत्म होते ही टूटा धोनी का दिल, 14 साल पुराने दोस्त ने अचानक छोड़ा साथ, माना जाता था CSK का चाणक्य