VIDEO: राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए धोनी, तो माही का आखिरी मैच समझकर हार्दिक नहीं रोक पाए आंसू

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए MS Dhoni, तो माही का आखिरी मैच समझकर Hardik Pandya नहीं रोक पाए आंसू

GT vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले राष्ट्रगान गाया. मैच से पहले राष्ट्रगान का होना नई बात नहीं है. अंतराष्ट्रीय मैचों में हम भारत का राष्ट्रगान होते कई बार देख चुके हैं और ऐसा देश को सम्मान देने के भाव से किया जाता है. IPL 2023 के फाइनल मैच से पहले हुए राष्ट्रगान के दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का अलग ही रुप दिखा जो वायरल हो रहा है.

भावुक नजर आए धोनी-हार्दिक

MS Dhoni-Hardik Pandya

गुजरात और चेन्नई के बीच हुए फाइनल मैच से पहले हुए राष्ट्रगान में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मौजूद रहे और सभी ने समान भाव से राष्ट्रगान गाया लेकिन चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस दौरान काफी भावुक नजर आए. धोनी को जहां उनके स्वभाव के मुताबिक अपने भावों पर काबू पाते देखा गया तो वहीं हार्दिक पांड्या अपनी जर्सी से आंसू पोछते नजर आए. राष्ट्रगान का वीडियो और धोनी-हार्दिक का भाव सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

कौन मारेगा बाजी?

GT vs CSK

गुजरात और चेन्नई के बीच हो रहे इस मैच को गुरु और चेले के बीच लड़ाई माना जा रहा है. हार्दिक पांड्या शुरु से ही महेंद्र सिंह धोनी को अपना गुरु मानते आ रहे हैं. इस फाइनल में उनका सामना गुरु से ही पड़ रह गया है. पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई गुजरात को हरा चुकी है अब देखनां  है कि फाइनल में बाजी किसके हाथ लगती है.

चेन्नई करेगी मुंबई की बराबरी या गुजरात का होगा जलवा

GT vs CSK

फाइनल मैच अगर चेन्नई जीतती है तो ये उसका पांचवा IPL खिताब होगा और वो सर्वाधिक खिताब जीतने के मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. वहीं अगर गुजरात जीतती है तो फिर लगातार ये उसका दूसरा खिताब होगा और वो लगातार दो बार विजेता बनने के मुंबई और चेन्नई के रिकॉर्ड की बराबरी करेगी.

ये भी पढ़ें- IPL 2023 खत्म होते ही टूटा धोनी का दिल, 14 साल पुराने दोस्त ने अचानक छोड़ा साथ, माना जाता था CSK का चाणक्य

MS Dhoni hardik pandya GT vs CSK IPL 2023