IPL 2021: फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही MS Dhoni ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
राजस्थान के खिलाफ उतरते ही एक और बड़ा रिकॉर्ड बनायेंगे धोनी, ऐसा करने वाले पहले कप्तान बनेंगे

MS Dhoni के रिकॉर्डबुक में आज एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। IPL 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है। MS Dhoni T20 क्रिकेट में 300 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले एकमात्र कप्तान बन गए हैं। एमएस के बाद बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज को दो बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले डेरेन सैमी हैं। सैमी ने अपने करियर में 208 मैच में कप्तानी की है।

IPL में की 220 मैचों की कप्तानी

MS Dhoni

विश्व क्रिकेट में एमएस धोनी (MS Dhoni) का कद कितना बड़ा है, ये बात किसी परिचय की मोहताज नहीं है। आज कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ IPL 2021 के फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही उन्होंने बतौर कप्तान 300 T20 मैचों का आंकड़ा छूते हुए तिहरा शतक लगा दिया है।

उन्होंने आईपीएल में 220 मैचों में कप्तानी की है। चेन्नई सुपर किंग्स के बैन होने के बाद माही ने पुणे सुपर जायंट्स के लिए साल 2017 में बतौर खिलाड़ी खेले थे। वहीं उन्होंने चेन्नई की कमान चैंपियन्स लीग में भी संभाली है। माही IPL में CSK को 4 ट्रॉफी जिता चुके हैं और आईपीएल 2020 को छोड़कर जब भी टीम ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है, तब प्लेऑफ तक का सफर तय किया है।

72 मैचों में कर चुके हैं Team India की कप्तानी

MS Dhoni

MS Dhoni ने टीम इंडिया के लिए 72 टी20 मैच में कप्तानी की है। उनकी ही कप्तानी में टीम इंडिया साल 2007 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। ऐसे में धोनी के बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच में कमान संभालने के रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा। माही ने 2007 से 2017 तक लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी की।

एमएस के बाद बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज को दो बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले डेरेन सैमी हैं। सैमी ने अपने करियर में 208 मैच में कप्तानी की है। इसके बाद इस सूची में तीसरे पायदान पर विराट कोहली हैं। कोहली ने 185 टी20 मैच में कप्तानी की है। विराट के बाद इस सूची में चौथे पायदान पर गौतम गंभीर(170) और रोहित शर्मा(153) हैं।

MS Dhoni csk T20 IPL 2021 CSK vs KKR