MP vs Mumbai: रणजी ट्रॉफी 2022 का कारवां अब अपने निर्णायक मुकाबले की ओर पहुंच चुका है। कल यानी 22 जून को फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश और मुंबई (MP vs Mumbai) की टक्कर होने वाली है। इस बड़े मुकाबले के लिए बैंगलोर का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम निर्धारित किया गया है। एमपी की टीम ने सेमी फाइनल में बंगाल को 174 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है।
वहीं मुंबई को उत्तरप्रदेश के खिलाफ ड्रॉ के चलते पारी में बढ़त के बूते विजेता घोषित किया गया था। जिसके बाद वे फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब हो पाए। आइए जानते हैं MP vs Mumbai इस रोमांचक मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है।
MP ने 23 साल बाद फाइनल में बनाई जगह
मध्यप्रदेश टीम ने रणजी ट्रॉफी 2022 के सीजन में लगातार शानदार खेल का मुजायरा किया है। इस साल एमपी की ओर से बल्लेबाज रजत पाटीदार और गेंदबाज कुमार कार्तिकेय ने लाजवाब प्रदर्शन किया है। रजत ने सेमी फाइनल में 74 रन बनाए थे और कुमार ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की टीम 23 साल बाद फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है. अंतिम बार टीम 1998-99 में खिताबी दौर में पहुंची थी। तब उसे कर्नाटक से हार मिली थी। ऐसे में ये टीम हर हाल में इस साल जीतकर खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
Mumbai 42वीं बार जीतना चाहेगी ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी के इतिहास में हमेशा अपना दबदबा कायम रखने वाली टीम मुंबई ने रिकॉर्ड 47वीं बार Ranji Trophy के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। साथ ही इस टीम ने रिकॉर्ड 41 बार खिताब अपने नाम भी किया है। इस साल मुंबई के बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में टीम का बोझ अपने कंधों पर उठाया रखा था।
जिसमें सबसे अहम भूमिका इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सरफराज खान की है, उन्होंने 5 मैचों में 133 के अविश्वसनीय औसत के साथ 803 रन बनाए हैं। वहीं सेमीफाइनल में यशस्वी जायसवाल ने लगातार 2 पारियों में शतक जड़कर टीम को मजबूती प्रदान कर दी है। फाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होने वाली है।
MP vs Mumbai हेड टू हेड
इसके साथ ही बात की जाए मध्यप्रदेश और मुंबई के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी के मुकाबले की तो, साल 2015 के बाद दोनो टीमों की भिड़ंत 5 बार हुई है, जिसमें से 3 मैच बेनातीजा रहे हैं और 2 बार मुंबई ने जीत हासिल की है। हेड टू हेड के आंकडे और खिलाड़ियों की फॉर्म साफ जाहिर करती है कि कल के मुकाबले में पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली मुंबई टीम का पलड़ा भारी है, रणजी ट्रॉफी 2022 का खिताब मुंबई के पाले में जा सकता है।
MP vs Mumbai फाइनल मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
मुंबई: पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सुवेद पारकर, सरफराज खान, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी।
मध्यप्रदेश: यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), शुभम एस शर्मा, रजत पाटीदार, आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), अक्षत रघुवंशी, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, पुनीत दाते, अनुभव अग्रवाल, गौरव यादव।