साल 2021 में इन 5 गेंदबाजों ने T20I क्रिकेट में लिए सर्वाधिक विकेट, नंबर-1 ने टीम इंडिया की नाक में किया था दम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
t20i

साल 2021 क्रिकेट फैंस के लिए कई मायनों में बेहद खास रहा. इस साल लगातार कई महत्वपूर्ण सीरीज और टूर्नामेंट खेले गए. इसके बाद इसी साल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship)का पहला फाइनल मैच भी खेला गया. साथ ही T20 वर्ल्ड कप भी इसी साल संपन्न हुआ. इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की और पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया.

T20I प्रारूप में कुछ बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाज भी अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल रहे. या यूं कहें कि साल 2021 में जितना जलवा बल्लेबाजों का रहा, उतना ही गेंदबाजों ने भी अपनी चमक बिखेरी. हालांकि टॉप गेंदबाजों में कहीं ना कहीं एशियाई गेंदबाजों का जलवा फीका रहा.

फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं इस साल क्रिकेट सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टॉप 5 टी20 (T20I) गेंदबाज के नाम, जिन्होंने साल 2021 में इस फॉर्मेट में एक नई उपलब्धि हासिल की.

1. वानिंदु हसरंगा

Wanindu Hasaranga

श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए साल 2021 भले ही ज्यादा अच्छा ना गुजरा हो लेकिन, टीम के कुछ खिलाड़ी हर खिलाड़ी पूरी दुनिया को अटेंशन लेने में कामयाब रहे. वो चाहे बल्लेबाज रहे हों या फिर गेंदबाज. इनमें से एक खास नाम जो चर्चा का कारण बना वो स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) हैं जिन्होंने 20 ओवर के प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए.

मिस्ट्री स्पिनर का नाम उस वक्त चर्चाओं में जब उन्होंने भारत के खिलाफ जुलाई में खेली गई सीरीज में अपनी स्पिन गेंदबाजी से हर किसी के होश उड़ा दिए. उन्होंने साल 2021 में श्रीलंका टीम की ओर से कुल 20 टी20 (T20I) अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. जिसमें महज 5.44 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए उन्होंने 36 विकेट अपने नाम किए.

उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट था. उनके प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी ने अपने मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उन्हें पहली बार टीम में शामिल करते हुए आईपीएल में खेलने का मौका दिया था.

2. तबरेज शम्सी

Tabraiz Shamsi

दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi)दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलते हैं. उनका नाम बड़े-बड़े दिग्गजों की लिस्ट में शुमार है. अपने इसी टैलेंट की वजह से वो अक्सर चर्चा की वजह बने रहते हैं. साल 2021 में भले ही दक्षिण अफ्रीका को कई सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इस बीच शम्सी ऐसे गेंदबाज रहे जो अपने प्रदर्शन से चर्चा में बने रहे. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने इस साल टी20 (T20I) फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया.

साल 2021 में तबरेज शम्सी को कुल 22 मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. उन्होंने इन सभी मौकों पर खुद को साबित किया और सिर्फ 5.73 के इकोनामी रेट से रन खर्च करते हुए उन्होंने 36 विकेट झटके. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट रहा.

उनके इसी टैलेंट को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के दूसरे चरण की शुरूआत से पहले उन्हें एंड्रयू टाई की जगह अपनी टीम में शामिल किया था. ऐसा पहली बार था जब उन्हें किसी आईपीएल टीम में शामिल होने का मौका मिला था.

3. दिनेश मगन नाकरानी

dinesh nakrani

यूगांडा की ओर से खेलने वाले भारतीय मूल के गेंदबाज दिनेश नाकरानी (Dinesh Nakrani) उस वक्त चर्चाओं में आए थे जब उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 क्वालीफ़ायर (T20I World Cup Qualifier) में लेसोथो के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. इस जबरदस्त प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने इस फॉर्मेट में दीपक चाहर के अं तरराष्ट्रीय वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी.

सौराष्ट्र के रहने वाले दिनेश ने साल 2019 में यूगांडा के लिए इस प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. साल 2021 में उनकी उपलब्धियों की बात करें तो युगांडा की ओर से भारतीय मूल के इस गेंदबाज कुल 22 मैच में खेलने का मौका मिला था. 22 मुकाबले में महज 5.05 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए उन्होंने 35 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 6 विकेट था.

4. वसीम अब्बास

Waseem Abbas

टी20 फॉर्मेट में कहीं न कहीं एसोसिएट देशों का भी काफी ज्यादा प्रभाव रहा. इन टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड से भले ही कोई जगह ना बना पाया हो. लेकिन, उन टीमों के खिलाड़ियों ने इस सूची में जरूर अपना नाम दर्ज कराया है जिनसे फैंस भी बहुत कम परिचित है. इसमें एक नाम माल्टा नेशनल क्रिकेट टीम का भी है. जिसकी ओर से खेलने वाले वसीम अब्बास (Waseem Abbas) ने चौथे स्थान पर इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

माल्टा की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज वसीम अब्बास को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 18 T20I (T20I) मैच में टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था. ऐसे में उन्होंने मौके का सही इस्तेमाल करते हुए काफी ज्यादा प्रभावित किया. इस साल 18 मुकाबले में 7.22 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए उन्होंने 29 विकेट झटते. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37 रन देकर 5 विकेट रहा.

5. मुस्तफिजुर रहमान

Mustafizur Rahman

बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की गिनती क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में विशेषज्ञ गेंदबाजों की लिस्ट में होती है. यही वजह है कि फैंस उनकी गेंदबाजी तकनीकि को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. मुस्तफिजुर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से भी इस साल खेले थे. उन्होंने इपने गेंदबाजी से पूरे क्रिकेट जगत को प्रभावित किया है.

साल 2021 में मुस्तफिजुर के प्रदर्शन पर एक नजर दौड़ाएं तो उन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व कुल 20 टी-20 (T20I) अंतर्राष्ट्रीय मैच में किया था. इन 20 मुकाबलों में उन्होंने अपना 100 प्रतिशत देते हुए 28 विकेट झटके थे. जी हां 7 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए उन्होंने 28 बल्लेबाजों का इस प्रारूप में शिकार किया था. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 12 रन देकर 4 विकेट था.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

MUSTAFIZUR RAHMAN Wanindu Hasaranga Tabraiz Shamsi