क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे सफल कप्तान, जिन्होंने पूरे विश्वभर में लहराया अपना परचम, जानिए किस नंबर पर हैं धोनी

author-image
Amit Choudhary
New Update
5 कारण जिसके चलते महेंद्र सिंह धोनी बने विश्व के महान बल्लेबाजों में से एक

एक कप्तान को उसकी टीम बड़ा बनाती है. या एक कप्तान अपनी टीम को अलग ऊँचाइयों पर लेकर जाता है. ये दोनों ही कहावतें एक दूसरे से काफी मिलती जुलती हैं. किसी भी क्रिकेट टीम में कप्तान (Cricket Captain) की भूमिका बहुत ही अहम होती है. वह उस सेनापति की तरह होता है.

जो टीम को आगे से लीड करता है और जीत के लिए लगा-अलग दांव पेंच तैयार करता है. जीत का क्रेडिट तो कप्तान को मिलती है, लेकिन हार का दोषी भी उन्हें ही करार दिया जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको विश्व क्रिकेट के 5 सबसे अच्छे कप्तानों के बारे में बताते हैं.

1. रिकी पोंटिंग

cricket captain

ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज रिकी पोंटिंग वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महान कप्तानों (Cricket Captain) में से एक हैं. पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया साल 2003 और 2007 में 2 बार विश्व चैम्पियन का खिताब जीत चुकी है. पोंटिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व के किसी भी कोने में हराना सबसे बड़ा टास्क माना जाता था.

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने 2002 से 2012 के बीच 230 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की थी, जिसमें 165 में कंगारू टीम को जीत मिली और सिर्फ 51 में हार का सामना करना पड़ा. वही टेस्ट क्रिकेट की बात करे तो पोंटिंग ने 77 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की. जिसमें कंगारू टीम को 48 में जीत मिली. रिकी पोंटिंग सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाले कप्तान है.

2. स्टीफन फ्लेमिंग

cricket captain

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग, पोंटिंग के बाद सबसे ज्यादा वनडे मैच में कप्तानी (Cricket Captain) करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने 1997 से लेकर 2007 तक 218 मैचों में न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम की कप्तानी की. फ्लेमिंग ने कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी काफी धूम मचाया. जिसमें किवी टीम को 98 मैचों में जीत मिली और 106 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

वहीं, टेस्ट मैचों की बात करें तो स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने 80 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम ने 28 में जीत हासिल की और 27 में हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपने करियर में 111 टेस्ट मुकाबले में 7172 और 280 वनडे मुकाबले में 8037 रन बनाए. फ्लेमिंग आईपीएल में चेन्नई सुपर किग्स के लिए 10 मुकाबले खेल चूके है. जिसमे उन्होंने कुल 196 रन बनाए. फ्लेमिंग फिलहाल बतौर हेड कोच चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा है.

3. महेंद्र सिंह धोनी

cricket captain

टीम इंडिया के महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को विश्व क्रिकेट के सबसे अच्छे कप्तानों (Cricket Captain) में से एक माना जाता है. उन्होंने मैदान पर अपने फैसलों से कई बार सभी को चौंका कर रख दिया. धोनी की कप्तानी में आईसीसी (ICC) द्वारा आयोजित तीनों ही ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं.

धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से संन्यास लिए हुए लगभग 2 साल होने वाला है. लेकिन फिलहाल वो अभी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा है. उन्होने अपनी कप्तानी में इसबार चेन्नई को चौथी बार आईपीएल का चैम्पियन बनाया है

उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जिताई.उन्होंने भारत  के लिए 200 मैचों में वनडे कप्तानी की, जिसमें 110 में टीम को जीत हासिल हुई. वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो धोनी ने 60 मैचों में भारत की कप्तानी की है. जिसमें 27 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है.

4. स्टीव वॉ

cricket captain

ऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तानो में से एक स्टीव वॉ, टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान (Cricket Captain) है. उन्होंने 57 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की, जिसमें से टीम ने 41 में धमाकेदार जीत दर्ज की. स्टीव वॉ एक शानदार कप्तान होने के साथ साथ एक शानदार बल्लेबाज भी थे. उन्होंने अपने करियर में 168 टेस्ट मुकाबले में 10927 रन बनाए है. वही वनडे क्रिकेट की बात करे तो 325 मैचो में उनके बल्ले से 7569 रन निकले हैं.

उनके समय की ऑस्ट्रेलिया टीम को बहुत ही खतरनाक माना जाता था. स्टीव वॉ (Steve Waugh) की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1999 वनडे वर्ल्ड कप पाकिस्तान की टीम को हारकर जीता था. उन्होंने 106 वनडे मैचो में टीम की कमान संभाली थी, जिसमें टीम ने 67 में जीत दर्ज की.

5. ग्रीम स्मिथ 

cricket captain

साउथ अफ्रीका के दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ की गिनती दुनिया के सबसे महान कप्तानों (Cricket Captain) में होती है. स्मिथ के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट मैचो में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज है.

साउथ अफ्रीका के लिए ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने 109 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें से उन्होंने 53 में जीत हासिल की. वहीं, 150 वनडे मैचों में 92 में जीत हासिल की, हालाँकि ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम को एक भी वर्ल्ड कप नहीं दिला पाए.

स्मिथ एक शानदार कप्तान होने के साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी थे. उन्होंने अपने करियर में कुल 117 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्होंने 47.76 की औसत से 9265 रन बनाए हैं. वन्दे क्रिकेट की बात करे तो स्मिथ ने 197 मैचो में 6989 रन बनाए. वही टी20 क्रिकेट में स्मिथ ने 33 मैच में 982 रन बनाए. स्मिथ आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने आईपीएल के 29 मैचो में 739 रन बनाए है.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live Score

MAHENDRA SINGH DHONI Ricky Ponting stephen fleming Graeme Smith Steve Waugh