बिना शतक लगाए इन 5 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं सर्वाधिक रन
Published - 29 May 2020, 11:14 AM

Table of Contents
क्रिकेट के मैदान पर कब और क्या हो जाए कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. सीमित फॉर्मेट्स और खासकर टी20 के आने के बाद खिलाड़ियों व दर्शकों का रुझान टेस्ट क्रिकेट में कुछ कम हुआ है. मगर आज भी कई क्रिकेटर्स टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देते हैं.
असल में टेस्ट के कुछ ऐसे आकर्षक आंकड़ें हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको टेस्ट क्रिकेट के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने बिना एक भी टेस्ट शतक लगाए, इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं.
बिना शतक इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
1- शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शिखर पर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बिना शतक बनाए बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाए हैं.
वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के खेले गए 145 टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 17.32 के औसत के साथ 3154 रन बनाए. इस दौरान वॉर्न ने 12 अर्धशतक तो बनाए मगर किसी भी पारी में वह 100 का आंकड़ा पार नहीं कर सके. टेस्ट में वॉर्न का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन रहा.
बॉल ऑफ द सेंचुरी फेंकने वाले गेंदबाज शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 25.41 के औसत से 708 टेस्ट विकेट्स अपने नाम किए हैं. 194 वनडे मैचों में 25.73 के औसत से 293 विकेट्स अपने नाम किए हैं.
2- चेतन चौहान
भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतन चौहान ने 1969 से 1981 तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला. इस दौरान चौहान ने मात्र 40 मैच में 31.57 के औसत के साथ 2984 रन बनाए हैं. बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में भले ही एक भी शतक न लगाया हो लेकिन उन्होंने 16 अर्धशतकीय पारी खेली.
इसमें इनका सर्वश्रेष्ठ 97 रन रहा. जी हां, 97 रन की पारी चेतन ने 23 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेट में खेली. क्रिकेट के मैदान से दूर होने के बाद चेतन चौहान को जून 2016 से जून 2017 तक निफ्ट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.
वह 1991 और 1998 में उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा के लिए भी चुने गए थे. अगस्त 2018 तक, वे मंत्री हैं. भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में युवाओं और खेलों के लिए.
3- डैरिक मुरे
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज डैरिक मुरे, टेस्ट क्रिकेट में बिना शतक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-3 पर काबिज हैं. मुरे ने 1963 से 1980 तक वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला.
इस दौरान उन्होंने 62 मैचों में 22.90 के औसत के साथ 1993 रन बनाए. इसमें 11 अर्धशतकीय पारी शामिल रहीं. इस फॉर्मेट में खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर 91 रन रहा.
मगर डैरिक 100 का आंकड़ा नहीं छू सके. डैरिक एक विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे. विकेटकीपिंग की बात करें तो उन्होंने 8 स्टंपिंग की और 181 कैच लपके हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा एकदिवसीय क्रिकेट के 26 मैचों में 24.50 के औसत के साथ 294 रन बनाए.
4- निरोशन डिकवेला
श्रीलंका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला टेस्ट क्रिकेट में बिना शतक बनाए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-4 पर मौजूद हैं. 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करते हुए डिकवेला ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
निरोशन के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 36 मैचों में 31.47 के औसत के साथ 1920 रन बनाए हैं. इसमें अब तक 83 रनों की सर्वाधिक बड़ी पारी खेली है. इसमें 15 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.
वहीं अगर खिलाड़ी के वनडे आंकड़ों पर गौर करें तो डिकवेला ने 52 मैचों की 32.72 के औसत के साथ 1571 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 9 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. हालांकि डिकवेला अभी भी श्रीलंका टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं और उनकी टीम उनसे उम्मीदें होंगी कि वह वनडे के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी टीम के लिए शतक लगाएं.
5- मैलकॉम मार्शल
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मैलकॉम मार्शल, बिना शतक लगाए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-5 पर हैं. मैलकॉम ने 1978 से 1991 तक वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है.
13 साल के क्रिकेट करियर में मार्शल ने 81 टेस्ट मैचों में 18.85 के औसत से 1810 रन बनाए. इसमें 10 अर्धशतकीय पारी शामिल रही और टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन रहा. गेंद के साथ तूफानी गेंदबाजी करते हुए मार्शल ने 20.94 के औसत के साथ 376 विकेट्स बनाए हैं.
टेस्ट के अलावा 136 एकदिवसीय मैच में 14.92 के औसत के साथ 955 रन बनाए और 26.96 के औसत के साथ 157 विकेट्स अपने नाम किए.
Tagged:
शेन वार्न