2020 से अभी तक तीनों प्रारूपों में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

author-image
पाकस
New Update
ENG vs IND: आउट होकर ड्रेसिंग रूम लौटे विराट कोहली, गुस्से में दीवार पर मारा मुक्का:VIDEO

Cricket के खेल में सभी टीमों के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है बल्लेबाजों का निरंतर प्रदर्शन। जिसके दम पर कोई भी टीम बड़े से बड़ा स्कोर बना कर जीत दर्ज कर लेती है। बहुत से ऐसे बल्लेबाज हैं जो निरंतर प्रदर्शन करने के लिए ही जाने जाते हैं। हालांकि कुछ ही ऐसे होते हैं, जो शतक लगाने में कामयाब हो पाते हैं, वहीं कुछ चूक भी जाते हैं।

 क्योंकि शतक के साथ स्कोर बहुत तेजी से आगे बढ़ता है। लेकिन, कहते हैं ना कि शेर अगर सामने है तो उसे दहाड़ने की जरुरत नहीं पड़ती। जी कुछ ऐसा ही है विश्व Cricket के कुछ बल्लेबाजों का हाल, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बिना शतक के ही सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हम आज उनके 2020 से लेकर अभी तक के प्रदर्शन की बात करेंगे।

इन पांच बल्लेबाजों ने बिना शतक के ही बनाए सबसे ज्यादा रन

5. मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)

मार्टिन गुप्टिल

Cricket के धाकड़ सलामी बल्लेबाजों में से एक न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने हाल में ही टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। गुप्टिल ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 47 टेस्ट, 186 एकदिवसीय और 102 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उनके खाते में अभी तक 21 शतक दर्ज हैं। लेकिन, बताना चाहेंगे कि 2020 से उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है। ऐसे में 2020 से लेकर अभी तक कुल 25 पारियां खेल चुके हैं, जिनमें उनके बल्ले से 4 अर्धशतकों के साथ 804 रन निकले हैं।

4. शिखर धवन (भारत)

Zaheer Khan

35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक कुल 34 टेस्ट, 145 एकदिवसीय और 68 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें उनके खाते में 10 हजार से ज्यादा रन और कुल 24 शतक आ चुके हैं। लेकिन, इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2020 से लेकर अभी तक Cricket के तीनों प्रारूपों में एक शतक लगाने  में सफलता हासिल नहीं की है। धवन ने इस दौरान कुल 20 पारियां खेलते हुए 842 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से कुल 8 अर्धशतक भी निकल चुके हैं।

3. डेविड मलान (इंग्लैंड)

david malan cricket

आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज इंग्लैंड के शीर्षक्रम के बल्लेबाज डेविड मलान ने अभी तक कुल 17 टेस्ट, 6 एकदिवसीय और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 2 हजार से ज्यादा रन और दो शतक निकले हैं। लेकिन, मजेदार बात यह है कि इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 2020 से अभी तक Cricket के तीनों प्रारूपों में एक भी शतक नहीं लगाया है। साथ ही इस दौरान वो 29 पारियों में 9 अर्धशतकों की मदद से 905 रन बनाने में कामयाब हो चुके हैं।

2. टेम्बा बावुमा (दक्षिण अफ्रीका)

temba cricket

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और मध्यक्रम के बल्लेबाज टेम्बा बावुमा ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय Cricket करियर में 44 टेस्ट, 13 एकदिवसीय और 16 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 3006 रन बनाने के साथ ही 2 शतक भी लगाए हैं। लेकिन, आपको बता दें कि टेम्बा ने 2020 से लेकर अभी तक तीनों प्रारूपों में कुल 32 पारियां खेली हैं, जिनमें उन्होंने 957 रन बनाए हैं, हालांकि अभी तक वो इस बीच एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके हैं, लेकिन फिर भी उनके बल्ले से कुल 5 अर्धशतक निकल चुके हैं।

1. विराट कोहली (भारत)

virat kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं। Cricket प्रशंसक और दिग्गज उन्हें वर्तमान का समय का सबसे अच्छा बल्लेबाज मानते हैं। कोहली ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 96 टेस्ट, 254 एकदिवसीय और 90 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें उनके बल्ले से 23 हजार से रन और 70 शतक निकल चुके हैं।

  आपको बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी शतक 2019 में लगाया था। तब से वो सिर्फ अर्धशतकों पर ही निर्भर हैं। बता दें कि इस बेहतरीन कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ने 2020 से लेकर अभी तक तीनों प्रारूपों में कुल 47 पारियां खेलते हुए सबसे ज्यादा 1649 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से कुल 16 अर्धशतक निकल चुके हैं।

शिखर धवन विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मार्टिन गुप्टिल टेम्बा बावुमा डेविड मलान