भारतीय टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी

author-image
Amit Choudhary
New Update
भारतीय टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी

Opener के रूप में किसी भी फॉर्मेट में आसान नहीं होती। नये गेंद को खेलना हर किसी बल्लेबाज के लिए  आसान नहीं होती है। एक सलामी बल्लेबाज का काम अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की होता हैं। हमनें कई सलामी बल्लेबाज देखा है जो एक दो सीरीज के बाद फिर कभी नज़र नहीं आते है।

लेकिन कुछ सलामी बल्लेबाज ऐसे भी है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर काफी रन बनाया। आज हम भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों के बात करने जाने वाले हैं। भारतीय टीम को यूँ तो हर दर्शक में कोई न कोई ठोस सलामी बल्लेबाज मिल ही जाता हैं। आज हम भारतीय टीम के उन सलामी बल्लेबाज के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाया।

भारतीय टीम के लिए Opener के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी :

5. शिखर धवन

publive-image

भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर शिखर धवन मौजूद हैं। शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय करियर का डेब्यू साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में किया था। अभी तक शिखर धवन ने भारतीय सलामी बल्लेबाज के रूप में 10051 रन बनाए हैं। शिखर धवन काफी समय से टेस्ट इलवेन से बाहर है और अभी मौजूदा समय में वह केवल भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आते हैं।

शिखर धवन की अगर अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 34 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 40 की औसत से 2315 रन बनाए थे। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 144 मैच खेलें है जिसमें उन्होंने 45.8 की औसत से 6092 रन बनाए है। वहीं T20 Cricket में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 64 मैच खेला हैं जिसमें 27 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से 1673 रन बनाए हैं।

4. रोहित शर्मा

publive-image

भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर रोहित शर्मा मौजूद हैं। रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए 10736 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा अपने करियर के शुरुआत में बतौर मध्यकर्म बल्लेबाज खेलते थे फ़िर उन्हें साल 2013 चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान पहली बार सलामी बल्लेबाज के रूप में चांस मिला और उन्होंने इस मौका का खूब फायदा उठाया और आज के समय वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।

रोहित शर्मा की अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 39 टेस्ट खेले है जिसमें 46 की औसत से 2679 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 227 वनडे खेलें जिसमें 48.96 की औसत से 9205 रन बनाए हैं। वहीं T20I क्रिकेट में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 111 मैच में 2864 रन बनाए हैं।

3. सुनील गावस्कर

publive-image

भारतीय सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन वालों की सूची में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर तीसरे स्थान पर हैं। सुनील गावस्कर के रूप में भारतीय सलामी बल्लेबाज के रूप में 12258 रन बनाए हैं। सुनील गावस्कर भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। सुनील गावस्कर क्रिकेट इतिहास में पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरा किया था।

अगर उनकी अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए कुल 125 मैच खेला हैं जिसमें उन्होंने 51 की औसत से 10122 रन बनाए। उनका वनडे करियर टेस्ट क्रिकेट की तरह उतना सफल नहीं रहा , उन्होंने भारतीय टीम के लिए 108 वनडे खेलें जिसमें उन्होंने 35 की औसत से 3092 रन बनाए।

2. सचिन तेंदुलकर

publive-image

भारतीय सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं। सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम के लिए 15535 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर क्रिकेट को सबसे महान खिलाड़ी माना जाता हैं इसी कारण उनका नाम 'भगवान' भी रख गया है। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड हैं।

सचिन तेंदुलकर केवल एकदिवसीय फॉर्मेट में ही भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते थे वहीं टेस्ट में वह नंबर 4 पर आते थे। सचिन तेंदुलकर का पूरा अंतरराष्ट्रीय करियर का बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 200 टेस्ट मैच खेलें जिसमें 53 की औसत से 15921 रन बनाए वहीं वनडे में 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए।

1. वीरेंद्र सहवाग

publive-image

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम हैं। वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय सलामी बल्लेबाज के रूप में 15758 रन बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे विस्पोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे।

वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 104 टेस्ट मैच खेला जिसमें उन्होंने 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए हैं। उन्होंने एकदिवसीय फॉर्मेट में 251 मैचों में 8273 रन बनाया। वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट में 2 तिहारे शतक है और एकदिवसीय में एक दोहरा शतक भी हैं।

सचिन तेंदुलकर शिखर धवन रोहित शर्मा सुनील गावस्कर वीरेंद्र सहवाग