सबसे ज्यादा बार 'RUN OUT' हुए हैं ये 2 भारतीय दिग्गज, अनचाहा रिकॉर्ड है उनके नाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
सबसे ज्यादा बार 'RUN OUT' हुए हैं ये 2 भारतीय दिग्गज, अनचाहा रिकॉर्ड है उनके नाम

क्रिकेट के मैदान पर रन आउट (RUN OUT) होने वाले खिलाड़ी को सबसे ज्यादा फजीहत झेलनी पड़ती है. एक कहावत है कि अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना. ये कहावत रन आउट होने वाले खिलाड़ी पर बिल्कुल सठीक बैठती है. रन आउट होने के  बाद खिलाड़ी किसी को गलत भी नहीं ठहरा सकता है. क्योंकि उस गलती का वह स्वयं जिम्मेदार होता है.

एक कुशल खिलाड़ी में चौके छक्के मारने के साथ बिटबीन द विकेट में तेज दौड़ लगाने की भी काबीलियत होनी चाहिए. फील्डरों के बीच  से रन चुराने के लिए काफी तेज दौड़ लगानी पड़ती है. फील्डरों के बीच से रन चुराने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज बहुत ही तेज दौड़ लगाते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), सुरेश रैना (Suresh raina) और विराट कोहली (Virat Kohli) के दौड़ने के कौशल को पूरी दुनिया जानती है, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में कई बल्लेबाज ऐसे भी हैं. जो सबसे ज्यादा बार रन आउट(RUN OUT) हुए हैं. वहीं. इस लिस्ट में दो महान भारतीय भी शामिल हैं.

1. सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar RUN OUT

एक कुशल खिलाड़ी में चौके छक्के मारने के साथ बिटबीन द विकेट पर तेज दौड़ लगाने की भी काबीलियत होनी चाहिए, लेकिन कई बार विकटों के बीच तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी भी रन आउट का शिकार हो जाते हैं. उसमें भारती खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)का भी नाम शामिल है.

सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. सचिन हमेशा से ही विकेट के बीच बहुत ही अच्छी दौड़ लगाते थे. लेकिन ये दिग्गज खिलाड़ी अपने इंटरनेशनल करियर में 98 बार रन आउट हुआ है. सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं. उनकी बिटवीन द विकेट दौड़ बहुत ही तेज मानी जाती थी.  उसके बाबजूद भी सचिन अपने आप को रन आउट होने से नहीं बचा सके.

2. राहुल द्रविड़

rahul-dravid

भारतीय टीम (Indian team coach) के मौजूदा कौच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम भी सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है. राहुल द्रविड़ क्रिकेट की दुनिया में दि-वाल के और मिस्टर भरोसेमंद के नाम से जाना जाता है. लेकिन रन आउट होने के मामले में इन्होंने भी अपने फैंस का भरोसा तोड़ दिया. एक समय था जब लोग राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने थे.

वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते थे. अगर राहुल एक बार क्रीज पर जम गए तो किसी भी गेंदबाज को उन्हें आउट करना बहुत ही मुश्किल काम माना जाता था. अभी राहुल टीम इंडिया के कोच हैं. राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket) में 101 बार आउट हुए हैं.

Rahul Dravid sachin tendulkar team india