एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का लंबा इतिहास है। आपकों बता दें कि पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे Cricket मैच जनवरी 1971 में खेला गया था। जो मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुआ था। इस मैच में हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम एकदिवसीय मैचों में हारने वाली पहली टीम बन गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 8600 से ज्यादा वनडे मैच हो चुके हैं। वर्तमान में 12 टीमें हैं जिन्हें स्थाई ODI टीम का दर्जा प्राप्त है।
यही नहीं वनडे विश्व कप के अब तक 12 संस्करण हो चुके हैं। ODI Cricket के इतिहास पर नजर डालें तो भारत ने अब तक सबसे ज्यादा 993 मैच खेले हैं, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 955 मैच और पाकिस्तान ने 933 वनडे मैच खेले हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया 579 के साथ सबसे अधिक एकदिवसीय जीत वाली टीम है, इसके बाद भारत के खाते में 516 जीत और पाकिस्तान के खाते में 490 जीत दर्ज हैं। लेकिन, आज हम उन टीमों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सबसे अधिक एकदिवसीय हार का सामना किया है।
इन पांच टीमों को ODI Cricket में मिली है सबसे ज्यादा हार
5. न्यूजीलैंड (New Zealand)
न्यूजीलैंड की टीम इस सूची में पांचवे स्थान पर आती है। जिसने अपना पहला वनडे मुकाबला 11 फरवरी 1973 को खेला था और तब से अब तक न्यूजीलैंड 775 मुकाबले खेल चुकी है। आपको बता दें कि इन मुकाबलों में न्यूजीलैंड को 354 मुकाबलों में जीत और 374 मुकाबलों में हार मिली। वनडे में न्यूजीलैंड का सर्वाधिक स्कोर 402 रन रहा है तो वहीं न्यूनतम स्कोर 64 रन रहा है। कीवी टीम 2019 Cricket World Cup की उपविजेता भी रही है।
4. वेस्टइंडीज (West Indies)
Cricket इतिहास के पहले दोनों वनडे विश्वकप की विजेता वेस्टइंडीज इस सूची में चौथे स्थान पर है। वेस्टइंडीज ने अपना पहला वनडे मुकाबला 5 सितंबर 1973 को खेला था और तब से लेकर आज तक वेस्टइंडीज कुल 828 मुकाबले खेल चुकी है। इन मुकाबलों में वेस्टइंडीज को 404 मुकाबलों में जीत और 384 मुकाबलों में हार मिली है। आपको बताना चाहेंगे कि वनडे में वेस्टइंडीज का सर्वाधिक स्कोर 389 रन और न्यूनतम स्कोर 54 रन रहा है।
3. पाकिस्तान (Pakistan)
पाकिस्तान की टीम इस सूची में अब तक 416 वनडे मैचों में हार के साथ तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान ने अपना पहला वनडे फरवरी 1973 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें वह 22 रन से हार गया था। तब से अब तक खेले गए कुल 935 एकदिवसीय मैचों में से पाकिस्तान ने 490 मैच जीते हैं और 416 हारे हैं। जबकि 9 मैच टाई रहे और 20 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 54.16 है। एशियाई टीम ने 1992 में एक बार ICC ODI विश्व कप का खिताब भी जीता है।
2. भारत (India)
1983 में कपिल देव और फिर 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में Cricket WorldCup जीतने वाली भारतीय टीम अब तक 427 एकदिवसीय हार चुकी है। भारत ने अपना पहला वनडे जुलाई 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद से आज तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 993 एकदिवसीय मैचों में से भारत ने 516 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 427 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के 9 मैच टाई रहे हैं, जबकि 41 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। भारतीय टीम का वनडे में जीत का प्रतिशत 54.67 का है।
1. श्रीलंका (Sri Lanka)
1996 में Cricket World Cup जीतने वाली श्रीलंका की टीम ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड है। इस टीम ने कुल 428 मैच गंवाए हैं। इस एशियाई टीम ने अभी तक कुल 861 मैच खेले हैं, जिनमें उनके हाथ 390 मैचों में जीत नसीब हुई है।
अपने एकदिवसीय क्रकेट करियर में 5 मैचों को टाई और 38 बेनतीजा मैच खेलने वाली श्रीलंका की टीम का जीत प्रतिशत 47.69 का है। आपको बता दें कि श्रीलंका ने अपना पहला वनडे मैच जून 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। जिसमें उन्हें वेस्टइंडीज के हाथों 9 विकेट से मैच में हार का सामना करना पड़ा था।