4 कप्तान जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार विराट कोहली की टीम को हराया

author-image
पाकस
New Update
4 कप्तान जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार विराट कोहली की टीम को हराया

IPL में हमेशा से ही सभी टीमों ने जीत दर्ज करने की कोशिश की है। फिर चाहे देश कोई भी हो या फिर साल और हालात, यह मायने नहीं रखता कि जीत हो या हार, कोई भी कप्तान अपनी तरफ से किसी भी प्रकार की चूक नहीं करना चाहता। मुंबई इंडियंस (5 बार) और चेन्नई सुपर किंग्स (3 बार) ने तो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार खिताब जीता है। लेकिन, इनके अलावा भी कुछ टीमों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।

 बता दें कि IPL में ही एक टीम है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जो पूरे सीजन तो बेहतर प्रदर्शन करती है, लेकिन सबसे जब सबसे जरुरी मैच होता है तब वह चूक जाती है। वर्तमान सत्र में भी अभी तक विराट कोहली की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कोहली ने 2013 में आरसीबी की कमान संभाली थी, तब से लेकर अभी तक हम उन कप्तानों की बात करेंगे, जिन्होंने इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज की हैं।

कोहली की कप्तानी में इन IPL कप्तानों से हारी है आरसीबी की टीम

4. डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

david kohli ipl

2015 में IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी सम्भालने वाले डेविड वार्नर ने अभी तक कुल 68 मैचों में टीम की कमान सम्भाली है और 35 मैच उन्होंने जीते हैं तथा 30 में हार मिली है। बता दें कि 2016 में टीम को खिताब दिलवाने वाले डेविड वार्नर को 2021 में कुछ मैचों में हार मिलने के बाद से कप्तानी के पद से निष्कासित कर दिया गया।

 बता दें कि कप्तानी से हटाए जाने से पहले तक इस विध्वंसक सलामी बल्लेबाज की अगुआई में सनराइजर्स हैदराबाद ने विराट कोहली की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कुल 10 मैच खेले। इन मैचों में से 5 में उन्हें जीत नसीब हुई तो वहीं 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

3. गौतम गम्भीर (कोलकाता नाईट राइडर्स)

virat kohli ipl gauram gambhir

कुल 6 बार IPL के प्लेऑफ में पहुंचने वाली कोलकाता नाईट राइडर्स ने 2008 से लेकर अभी तक कुल 5 कप्तानों की अगुआई में खेला है। इन्हीं में से एक थे गौतम गम्भीर, जिन्होंने 2011-2017 तक टीम की अगुआई की थी और 2012 व 2014 में खिताब भी दिलवाया था। बता दें कि गम्भीर की अगुआई में केकेआर को 110 मैचों में 61 में जीत व 47 में हार मिली है। 

गौतम गम्भीर की अगुआई में कोलकाता नाईट राइडर्स ने विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 2013 से 2017 तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिनमें गम्भीर वाली टीम ने कोहली की टीम को कुल 6 बार जीत व 6 बार हार नसीब हुई है। 

2. रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)

rohit virat kohli ipl

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को कुल पांच बार IPL का चैम्पियन बनाया है। बता दें कि 2013 में जब कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान सम्भाली थी तब ही 2013 में रोहित ने भी कप्तानी संभाली थी। वैसे तो मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें अभी तक 27 बार भिड़ चुकी हैं, जिनमें 9 मैचों में बैंगलोर और 18 मैचों में मुंबई ने जीत दर्ज की है।

वैसे अगर 2013 से लेकर अभी तक कोहली और रोहित के भिड़ंत की बात करें तो दोनों ने 16 मैचों में जौहर दिखाया है। जिनमें से 10 में मुंबई और 5 में बैंगलोर ने जीत दर्ज की है। वैसे बता दें कि इस बीच दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रह चुका है। IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच के मैच को हमेशा से ही सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

1. महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स)

dhoni kohli ipl

सिर्फ IPL ही नहीं विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स (5 मैच) और चेन्नई सुपर किंग्स (186 मैच) टीमों के लिए कप्तानी की है। क्योंकि 2016 और 2017 में सीएसके के बैन होने के बाद से धोनी ने 2016 में पुणे टीम की कमान सम्भाली थी। बता दें कि धोनी ने चेन्नई के लिए कुल 186 मैचों में से 114 में जीत दर्ज की है। 

दोनों टीमों के लिए कप्तानी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान सम्भालने वाले विराट कोहली के खिलाफ अभी तक कुल 18 मैच खेले हैं, जिनमें से कोहली के खिलाफ वो कुल 11 मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं, हालांकि इस बीच 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बेनतीजा रहे

कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी डेविड वार्नर रोहित शर्मा विराट कोहली सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई सुपर किंग्स